तो उतर गई अजमेर के नेताओं और अफसरों की लालबत्ती। ==================
#2479
सरकार के निर्देश मिलने के बाद 21 अप्रैल को अजमेर के नेताओं और अफसरों के सरकारी वाहनों से लाल बत्ती हटा ली गई है। इसमें स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, शत्रुघ्न गौतम आदि के साथ-साथ जिला कलेक्टर गौरव गोयल, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर नितिन दीप ब्लग्गन, रेंज के आईजी श्रीमती मालिनी अग्रवाल, संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा आदि शामिल हैं। इसके साथ ही भाजपा के जो विधायक नियमों के विरुद्ध अपने निजी वाहनों पर लाल बत्ती का उपयोग करते थे, उन्होंने भी नैतिकता दिखाते हुए वाहनों से लालबत्तियां हटा ली हैं। नेताओं और अधिकारी के वाहनों से लाल बत्ती हटाए जाने से अब आम लोगों ने भी राहत महसूस की है। असल में कई नेता और अधिकारी लाल बत्ती का बेजा इस्तेमाल कर अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रहे थे। अजमेर जिले में 8 में से 7 भाजपा के विधायक हैं। भाजपा के सभी विधायक सत्ता का लाभ उठाते हुए अपने वाहनों पर लालबत्ती लगाते रहे हैं। कई विधायकों के तो रिश्तेदार भी निजी वाहनों पर लालबत्तियां लगाते देखे गए हैं, लेकिन इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का डर ही कहा जाएगा कि 21 अप्रैल को अजमेर के सभी नेताओं और अफसरों ने अपने वाहनों से लालबत्तियां हटा ली हैं।
(एस.पी.मित्तल) (20-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)