तो अपने ही बयान से उलट कुमार विश्वास बने राजस्थान के प्रभारी। अजमेर में ससुराल वाले खुश।

#2527
IMG_8468
==============
3 मई को आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य और सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी बना दिया गया है। राजस्थान में अगले वर्ष नवम्बर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। अब कुमार विश्वास राजस्थान का दौरा कर कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे। विगत दिनों जिन लोगों ने कुमार विश्वास का न्यूज चैनलों पर इंटरव्यू देखा, उन्हें याद होगा कि उन्होंने किस प्रकार से पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की आलोचना की थी। कुमार का यह भी कहना था कि पार्टी ने दिल्ली को छोड़कर पंजाब, गोवा आदि में जो चुनाव लड़ा, उससे भी पार्टी की स्थिति खराब हुई। यानि कुमार विश्वास नहीं चाहते थे कि आप का दूसरे राज्यों में विस्तार हो। लेकिन अब वहीं कुमार विश्वास राजस्थान के प्रभारी बन गए है। केजरीवाल ने कुमार विश्वास को संतुष्ट करने के लिए न केवल राजस्थान का प्रभारी बनाया, बल्कि उनके खिलाफ बयानबाजी करने वाले विधायक अमानतुल्ला खान को भी सस्पेंड कर दिया।
ससुराल में खुशी :
कुमार विश्वास का ससुराल राजस्थान के अजमेर में भोपों का बाड़ा मौहल्ले में है। 3 मई को जैसे ही कुमार को प्रभारी बनाए जाने की खबर चैनलों पर प्रसारित हुई, वैसे ही उनके ससुराल में जश्न का माहौल हो गया। आस-पड़ौस के लोगों ने कुमार के रिश्तेदारों को बधाई दी।
एस.पी.मित्तल) (03-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...