शिक्षा मंत्री देवनानी ने बच्चों को पहनाए जूते। अक्षय पात्र फाउंडेशन ने 16 हजार बच्चों के लिए दिए जूते और मौजे
#2537
=================
5 मई को अजमेर स्थित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में आयोजित समारोह में राजस्थान के स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने सरकारी स्कूलों के चुनिंदा बच्चों को जूते और मोजे पहनाएं। देवनानी ने बताया की अक्षय पात्र फाउंडेशन अजमेर जिले के सरकारी स्कूलों के 16 हजार बच्चों को जूते और मोजे नि:शुल्क दे रहा है। फाउंडेशन पहले ही अक्षय पात्र रसोई वैन चला रहा है। अजमेर और जयपुर में जरुरतमंद व्यक्तियों को 8 रुपए में भोजन की थाली उपलब्ध करवाई जा रही है। शीघ्र ही यह योजना भीलवाड़ा में भी शुरू की जाएगी। फाउंडेशन की ओर से ही सरकारी स्कूलों में मिड डे मील के अंतर्गत स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है, देवनानी ने कहा इस समय सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से भी ज्यादा सुविधाएं मिल रही है, उन्होंने अभिवावकों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को प्रवेश सरकारी स्कूलों में ही प्रवेश दिलवाएं। समारोह में संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, शिक्षाबोर्ड के अध्यक्ष बी.एल.चौधरी, सचिव श्रीमती मेघना चौधरी आदि भी उपस्थित थे।
(एस.पी.मित्तल) (05-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)