वाकई स्वर्ण अवसर है विवाह के 50 वर्ष पूरे होना। सनातन संस्कृति में ही बन सकती है कमला और कमल की जोड़ी।
#2539
====================
6 मई को अजमेर के सुप्रसिद्ध मानचित्र विशेषज्ञ कमल किशोर गर्ग ने अपने विवाह के 50 वर्ष पूरे होने पर शानदार जश्न मनाया। कमल जी की पत्नी का नाम कमला है। हमारी सनातन संस्कृति में कमला और कमल की जोड़ी सफल हो सकती है। मैं पश्चिम की संस्कृति से तुलना नहीं कर रहा, क्योंकि अब तो हमारे समाज में ही विवाह के साल भर में ही तलाक की नौबत आ रही है। हालत इतने खराब हैं कि सगाई के बाद विवाह होने से पहले ही संबंध टूट रहे हैं। माना की युवक-युवतियों का पढऩा और फिर नौकरी करना जरूरी हो गया है, लेकिन हम यह भी देख रहे हैं इसके परिणाम सनातन संस्कृति के खिलाफ आ रहे हैं। ऐसे माहौल में जब कमला और कमल की जोड़ी शादी के 50 वर्ष पूरे कर रही है तो यह वाकई स्वर्ण अवसर है। जिन युवाओं के तलाक के मामले पारिवारिक न्यायालय में चल रहे हैं, उन्हें कमला और कमल की जोड़ी से कुछ सीखना चाहिए। 50 वर्ष के वैवाहिक जीवन में कई बार इस जोड़ी के बीच भी मतभेद हुए। लेकिन मतभेद की आवाज घर की चारदीवारी से कभी बाहर नहीं आई। हो सकता है कि कई बार कमला को स्वयं पर जुल्म होने का अहसास हुआ हो, लेकिन इस अहसास को कमल जी ने ज्यादा दिनों तक रहने नहीं दिया। कमल जी ने कोई 36 वर्षों तक जलदाय विभाग में भी नौकरी की। पिछले 15 वर्षों से अजमेर के पुलिस लाइन चौराहे के निकट ही अपने दफ्तर में मानचित्र डिजाइन का काम कर रहे हैं। कमल जी के छोटे भाई सुरेश गर्ग स्थानीय निकाय में आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त होकर अजमेर में कांग्रेस की राजनीति कर रहे हैं। कमला और कमल जी की जोड़ी को मोबाइल नंबर 9414725669 पर बधाई दी जा सकती है।
(एस.पी.मित्तल) (06-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)