अच्छे व्यवहार की सीख अजमेर के नए एसपी को कलेक्टर से भी लेनी चाहिए।
#2544
=======================
अच्छी बात किसी से भी सीखने में कभी भी परहेज नहीं करना चाहिए। कुछ इसी तरह की सोच के साथ नव-नियुक्त एसपी राजेन्द्र सिंह चौधरी को अजमेर में अपने कामकाज की शुरूआत करनी चाहिए। राजनेताओं से लेकर आम आदमी के साथ कैसा व्यवहार किया जाए, इसकी सीख चौधरी को अजमेर के कलेक्टर गौरव गोयल से लेनी चाहिए। जिस प्रकार गोयल ने सभी से सीधा संबंध और संवाद बना रखा है, वैसी ही पहल चौधरी को भी करनी पड़ेगी। फिलहाल अजमेर के नागरिकों को लगता है कि पुलिस महकमे में शीर्ष स्तर पर सुनवाई नहीं होती। कई बार ऐसे मौके आए, जब पीडि़तों और शिकायतकर्ताओं को रूखा जवाब मिला। इससे पुलिस के प्रति और नाराजगी बढ़ी। नए एसपी चौधरी आरपीएस से पदोन्नत होकर आईपीएस बने हैं, इसलिए उन्हें भी पता होगा कि परेशान व्यक्ति ही एसपी तक पहुंचता है और जब एसपी संतोषजनक जवाब नहीं देते तो फिर पूरे पुलिस महकमे के प्रति समाज में विपरित राय बनती है। हो सकता है कि कई बार झूठी शिकायतें लेकर एसपी के पास एप्रोच की जाती हो, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि एसपी की कुर्सी पर बैठा व्यक्ति हर शिकायत को ही झूठी मान लें। चौधरी को पद संभालते ही अजमेर के नागरिकों को यह भरोसा दिलाना होगा कि एसपी के स्तर तक गंभीरता के साथ सुनवाई होती है। शहर और जिले भर के थानाधिकारियों को भी यह अहसास होना चाहिए कि यदि उन्होंने पीडि़त की सुनवाई नहीं की तो उनकी शिकायत एसपी के पास जाएगी और उनके विरूद्व कार्यवाही भी हो सकती है। यदि पुलिस स्टेशनों पर एसपी का डर ही नहीं रहेगा तो फिर महकमे के हालात बिगड़ेंगे ही। यह माना कि नए एसपी चौधरी, कलेक्टर गोयल से उम्र में बड़े हैं। लेकिन उन्हें व्यवहार कुशलता के गुण कलेक्टर से सीखने ही चाहिए। ऐसा नहीं कि निवर्तमान एसपी डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन के संबंध कलेक्टर गोयल से अच्छे नहीं रहे बल्कि दोनों हम उम्र होने की वजह से मित्रवत काम भी करते थे। लेकिन इसके बावजूद भी आम नागरिक कलेक्टर को अपने निकट ज्यादा महसूस करता है। जहां तक एसपी चौधरी के अनुभव का सवाल है तो उसमें कोई कमी नहीं होनी चाहिए क्योंकि राजस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा के दबंग अधिकारी रहे आर.एस. गटाला से भी चौधरी को सीखने को बहुत कुछ मिला है। चौधरी गटाला के दामाद हैं।
एस.पी.मित्तल) (07-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)