तो क्या भारत ने युद्ध की शुरुआत कर दी है? रॉकेट लांचरों से पाकिस्तान की चौकियां तबाह।

#2605
तो क्या भारत ने युद्ध की शुरुआत कर दी है? रॉकेट लांचरों से पाकिस्तान की चौकियां तबाह।
====================
23 मई को भारतीय सेना की ओर से कोई 30 सैकंड का एक वीडियो जारी किया गया। इस वीडियो में नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की चौकियों को राकेट लांचरों से तबाह होता दिखाया गया है। सेना ने यह कार्यवाही 20 और 21 मई को की। सवाल उठता है कि क्या भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की शुरूआत हो गई है? संभवत: यह पहला अवसर है जब सेना की ओर से ऐसा वीडियो जारी किया गया है। पिछले दिनों जब पीओके में सर्जिकल ऑपरेशन की बात कही गई तो विपक्षी दल वाले आज तक भी सबूत मांग रहे हैं। लेकिन इस बार 23 मई को सेना ने पहले सबूत का वीडियो न्यूज चैनलों को उपलब्ध करवाया और फिर मेजर जनरल अशोक नरूला ने कहा कि नौशेरा सेक्टर से ही पाकिस्तान आतंकवादियों को भारतीय सीमा में भेज रहा था। इसलिए हमने पाकिस्तान की चौकियों को नष्ट कर दिया। यानि भारत ने जो कार्यवाही की, वह पाकिस्तान की धरती पर थी। यानि हमारी सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब ही नहीं दिया बल्कि युद्ध की भी शुरूआत कर दी है। अब देखना है कि पाकिस्तान की ओर से क्या कार्यवाही की जाती है।
आतंकियों की घुसपैठ :
माना जाता है कि मई माह में जब पहाड़ों पर जमी बर्फ पिघलती है तो नोशेरा सेक्टर से पाकिस्तान में प्रशिक्षित हुए आतंकी भारत में घूसपैठ करते हैं। इन दिनों कश्मीर घाटी में सोशल मीडिया और केबल के जरिए चलने वाले न्यूज चैनलों पर ऐसे वीडियो प्रसारित हुए, जिनमें आतंकियों की गतिविधियों को दिखाया गया। ऐसे प्रचार के बाद ही सेना ने पाकिस्तान की चौकियों को तबाह कर दिए।
(एस.पी.मित्तल) (23-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...