अजमेर में एक करोड़ की लागत से बनेगा वेलफेयर होम। सुधार सभा और जय शिव शक्ति फाउंडेशन की सकारात्मक पहल।
#2613
अजमेर में एक करोड़ की लागत से बनेगा वेलफेयर होम। सुधार सभा और जय शिव शक्ति फाउंडेशन की सकारात्मक पहल।
===============
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नगरी अजमेर में एक करोड़ रुपए की लागत से वेलफेयर होम का निर्माण किया जाएगा। इस निर्माण की खासियत यह है कि 27 मई को शिलान्यास के बाद अगले एक वर्ष में जरूरतमंद लोगों को सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। इस होम का निर्माण सुधार सभा अजमेर और जय शिव शक्ति हेल्थ एंड एज्युकेशनल फाउंडेशन बैगलुरू की ओर से किया जा रहा है। सुधार सभा की अध्यक्ष महेश्वरी गोस्वामी, संरक्षक ईश्वर थारानी, महासचिव नारायणदास मीरचंदानी तथा सचिव वासदेव कृपलानी ने 25 मई को पत्रकारों को बताया कि वेलफेयर होम में 50 वृद्ध, महिलाएं एवं बच्चे नि:शुल्क रह सकेंगे। ऐसे जरूरतमंद लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। जरूरतमंद आराम से रह सके इसके लिए 6 हॉल और 6 कमरों का निर्माण किया जाएगा। मंदिर, रसोईघर, डायनिंग रूम, गार्डन आदि की सुविधा भी उपलब्ध होगी। संस्था की नवाब का बेड़ा स्थित जमीन पर बनने वाले इस होम में लिफ्ट, फर्नीचर आदि की भी सुविधा होगी। 27 मई को प्रात: 8:30 बजे संतों की उपस्थिति में स्कूली शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी और अजमेर के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत नींव रखेंगे। उन्होंने बताया कि सिंधी समाज के विकास के लिए सुधार सभा देश के विभाजन के समय से ही अजमेर में सक्रिय है। सभा के प्रयासों से ही आज अजमेर में सिंधी समुदाय समृद्ध स्थिति खड़ा हुआ है।
(एस.पी.मित्तल) (25-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)