तो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बताए अस्पताल में बाथरूम के उपयोग के तरीके।

#2614
तो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बताए अस्पताल में बाथरूम के उपयोग के तरीके।
=================
25 मई को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के सरकारी अस्पताल में आईसीयू सेन्टर का उदघाटन किया। झालावाड़ राजे के पुत्र दुष्यन्त सिंह का संसदीय क्षेत्र है। राजे ने कहा कि अब इस सरकारी अस्पताल में अमरीका जैसी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी, लेकिन साथ ही सरकारी अस्पतालों के शौचालयों और बाथरूम की दुर्दशा पर चिन्ता जताई। उन्होंने कहा कि अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों ने मेहनत कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा है, लेकिन मैंने यह देखा है कि सरकारी अस्पतालों के बाथरूमों में लोग गन्दगी कर देते हैं। यहां तक कि नाली में तम्बाकू के पाऊच आदि फंसा देते हैं। बाथरूम के अंदर ही थूकते हैं। अब यह झालावाड़ के लोगों की जिम्मेदारी है कि बाथरूम को साफ रखें। इसके लिए स्वयं लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। समारोह में उपस्थित लोगों को इस बात पर आश्चर्य हो रहा था कि मुख्यमंत्री स्वयं बाथरूम के उपयोग की जानकारी दे रही है। इसमें कोई दो राय नहीं कि सार्वजनिक स्थानों पर बने शौचालय और बाथरूम अक्सर गंदे रहते हैं। मुख्यमंत्री ने सही कहा कि लोग बाथरूम की नालियों में प्लास्टिक की थैलियां और तम्बाकू के पाऊच घुसेड़ देते हैं, जिसमें गन्दगी उफन कर पूरे बाथरूम में भर जाती है। क्या उन लोगों को शर्म नहीं आनी चाहिए जो प्लास्टिक की थैलियां, तम्बाकू के पाउच, देशी शराब की छोटी बोतल बाथरूम में डाल देते हैं। यदि राज्य की महिला मुख्यमंत्री को बाथरूम के उपयोग के बारे में बताना पड़े तो इससे लोगों की जागरूकता का अंदाजा लगाया जा सकता है। सरकार अपने स्तर पर साफ-सफाई का काम करती है। लेकिन यदि लोग अपना दायित्व भी निभाएं तो अनेक समस्याओं को आसानी के साथ दूर किया जा सकता है।
(एस.पी.मित्तल) (25-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...