तो सफल रहा अजमेर में महाराणा प्रताप जयंती का तीन दिवसीय समारोह। एडीए अध्यक्ष हेड़ा ने भी दिखाया राजनीतिक कौशल।
#2627
तो सफल रहा अजमेर में महाराणा प्रताप जयंती का तीन दिवसीय समारोह। एडीए अध्यक्ष हेड़ा ने भी दिखाया राजनीतिक कौशल।
====================
देश की आन, बान और शान के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती पर इस बार अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने तीन दिवसीय समारोह का सफल आयोजन किया। 26, 27 और 28 मई को पुष्कर घाटी की पहाडिय़ों पर बने महाराणा प्रताप के स्मारक पर यह आयोजन किया गया। इसमें शहरवासियों ने भी अपनी भागीदारी निभाई। केन्द्रीय मंत्री सी.आर. चौधरी और अन्य नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर समारोह की सफलता को और बढ़ा दिया। 28 मई को चेतक रैली का भी सफल आयोजन किया गया। इसमें कोई दो राय नहीं कि तीन दिवसीय समारोह करवाकर एडीए अध्यक्ष हेड़ा ने अपनी राजनीतिक कुशलता भी प्रदर्शित की। अजमेर में उत्तर और दक्षिण क्षेत्र की खींचतान जग-जाहिर है। लेकिन हेड़ा ने दोनों क्षेत्रों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी समारोह के माध्यम से एकजुट किया। जिस प्रकार चेतक वाहन रैली का शहर भर में स्वागत-सत्कार हुआ, उससे भी जाहिर होता है कि आज भी महाराणा प्रताप के प्रति लोगों में मान-सम्मान है। संभवत: अजमेर के इतिहास में यह पहला अवसर है जब एडीए की ओर से महाराणा प्रताप की जयंती पर इतना बड़ा आयोजन किया गया। 26 मई को जहां विचार गोष्ठी में इतिहासकारों ने महाराणा प्रताप के संघर्षपूर्ण जीवन की सच्चाई बताई, तो वहीं 27मई को सांस्कृतिक संध्या के माध्यम से पुष्कर घाटी प्रताप की वीतरा से गंूज गई। 28 मई को वाहन रैली के साथ-साथ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित हुआ, इसमें देश के ख्यातिप्राप्त कवि हरिओम पंवार जैसों ने महाराणा प्रताप की वीर गाथाओं का वर्णन किया। इतिहास गवाह है कि जब राजस्थान के अधिकांश राजाओं ने मुगल बादशाह अकबर की अधीनता स्वीकार कर ली थी तब अकेले महाराणा प्रताप ही थे, जिन्होंने अकबर को अपना बादशाह नहीं माना। आज जब ऐसे महान योद्वा की जयंती पर समारोह हुआ तो शहरवासियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
एस.पी.मित्तल) (29-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)