स्पेशल जीसी में भी नहीं मिली अजमेर के अवैध समारोह स्थलों को राहत। लेकिन खुल जाएंगे समारोह स्थल। =

#2635
स्पेशल जीसी में भी नहीं मिली अजमेर के अवैध समारोह स्थलों को राहत। लेकिन खुल जाएंगे समारोह स्थल।
====================
अजमेर शहर में सीज हुए 23 अवैध समारोह स्थलों को खुलवाने के लिए 30 मई को नगर निगम की विशेष साधारण सभा बुलाई गई। भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों को उम्मीद थी कि सभा के माध्यम से अवैध समारोह स्थलों के मालिकों को कोई राहत प्रदान करवा दी जाएगी। सभा में पुरजोर तरीके से पार्षदगणों ने समारोह स्थलों के मालिकों की पैरवी भी की। भाजपा पार्षद भागीरथ जोशी ने आरोप लगाया कि अवैध समारोह स्थलों के लिए निगम के अधिकारी भी दोषी है। यदि प्रशासन समारोह स्थल पर कार्यवाही करता है तो निगम के अधिकारियों पर भी कार्यवाही हो। भाजपा और कांग्रेस पार्षदों की बहस सुनने के बाद मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने साफ-साफ कहा कि समारोह स्थलों के संचालन के लिए जो नियम कायदे हैं, उन्हीं के अनुरूप नगर निगम कार्यवाही करेगा। पूर्व में निगम की सभा में नियमों को लेकर जो संशोधन किए गए थे, उन पर विचार-विमर्श कर प्रस्ताव सरकार को भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो समारोह स्थल मापदण्डों के अनुरूप नहीं है, वह किसी भी स्थिति में संचालित नहीं हो सकते हैं। शहर में जिन 23 समारोह स्थलों को अवैध मानकर सीज किया गया है, उनके मालिक यदि भविष्य में शादी-ब्याह का कोई समारोह नहीं करने का शपथ पत्र देते हैं तो ऐसे स्थलों को सीज से मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थलों का उपयोग किसी भी सूरत में समारोह के लिए नहीं होने दिया जाएगा। यदि शपथ पत्र के बाद भी समारोह स्थल मालिक समारोह करता है तो परिसर स्थायी रूप से सीज कर दिया जाएगा। इस विशेष साधारण सभा में उप महापौर संपत सांखला, भाजपा पार्षद भागीरथ जोशी, नीरज जैन, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, चन्द्रेश सांखला सहित अनेक भाजपा पार्षद मौजूद रहे तो वहीं प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे श्रवण टोनी, समीर शर्मा, चन्दन सिंह, द्रोपदी देवी सहित कई कांग्रेस पार्षद मौजूद रहे, जिनमें सदन के चलते कई बार आपस में तीखी नोंक-झोंक भी हुई।
(एस.पी.मित्तल) (30-05-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...