फुटबॉल का रोमांच देखने के लिए पटेल मैदान पर आएं अजमेरवासी। तभी बनेगी इस प्रतियोगिता की पहचान।
#2670
फुटबॉल का रोमांच देखने के लिए पटेल मैदान पर आएं अजमेरवासी। तभी बनेगी इस प्रतियोगिता की पहचान।
-===================
10 जून से अजमेर के पटेल मैदान पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। आगामी 18 जून तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में रोजाना 2 मैच होंगे। पहला मैच सायं 6 बजे शुरू होगा, जबकि दूसरा रात 8 बजे। सूर्य-चन्द्रमा की रोशनी फ्लड लाइट में होने वाले इन मैचों का रोमांच ही अलग होगा। फुटबॉल एक ऐसा खेल है, जिसे पूरी दुनिया में मान्यता मिली हुई है। क्रिकेट तो मुश्किल से 15-20 देशों में खेला जाता है, जबकि फुटबॉल 200 से भी ज्यादा देशों में लोकप्रिय है। फुटबॉल का अजमेर से नाता पुराना है। इसी पटेल मैदान पर कोई 25 वर्ष पहले सुखाडिय़ा गोल्डकप टूर्नामेंट हुआ करता था। तब इस टूर्नामेंट को देखने के लिए राज्यभर से फुटबॉल प्रेमी अजमेर आते थे। फुटबॉल के इस टूर्नामेंट की दुबारा से शुरुआत तीन वर्ष पहले अजमेर के तत्कालीन मेयर कमल बाकोलिया ने की थी। लेकिन इस प्रतियोगिता को वर्तमान मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने भी जारी रखा है। लेकिन इस प्रतियोगिता के समाने दर्शकों के अभाव की चुनौती है। अजमेर वासियों को चाहिए कि वे फुटबॉल के इस रोमांच का आंनद पटेल मैदान पर पहुंचकर उठाएं। यदि शहरवासियों की भागीदारी होती है तो यह प्रतियोगिता प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में अपनी पहचान बनाएगी। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को अखिल भारतीय फुटबॉल फैडरेशन से भी अनुमति मिली हुई है। प्रतियोगिता के मुखिया मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेशभर की 16 टीमें भाग लें रही हैं। सभी टीमों के आवास भोजन आदि की व्यवस्था नगर निगम की ओर से की गई है। प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीम को क्रमश: 51 हजार रुपए और 31 हजार का ईनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान ही उपस्थित लोगों से सवाल भी पूछे जाएंगे। सही उत्तर देने वाले दर्शक को पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता के सेमी फाइनल व फाइनल के मैचों का प्रसारण दूरदर्शन पर 16 जून से होगा। प्रतियोगिता के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9929005000 पर प्रचार प्रभारी अनिश मोयल से ली जा सकती है।
(एस.पी.मित्तल) (10-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)