अजमेर के राजकीय संग्रहालय का नाम राजपूताना के नाम पर हो। ======
#2678
अजमेर के राजकीय संग्रहालय का नाम राजपूताना के नाम पर हो।
=====================
अजमेर के नया बाजार स्थित राजकीय संग्रहालय का नाम राजपूताना संग्रहालय होना चाहिए। इस मांग को लेकर शहर जिला भाजपा के अध्यक्ष अरविंद यादव ने 13 जून को अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार को एक ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में बताया गया कि केन्द्र और राज्य सरकार के दस्तावेज बताते हैं कि संग्रहालय राजपूताना के नाम से ही जाना जाता है इसलिए संग्रहालय के भवन पर राजपूताना संग्रहालय की पट्टीका लगाई जाए। कुछ लोग निहित स्वार्थ की वजह से इतिहास के दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने पर तुले हुए हैं।
अकबर का किला रख दिया नाम :
इतिहास के जानकारों के अनुसार राजकीय संग्रहालय में पूर्व में राजपूताना के इतिहास से जुड़े हथियार, प्रतिमाएं आदि रखे हुए थे। लेकिन धीरे-धीरे ऐसी सभी वस्तुओं को हटा दिया गया और संग्रहालय के भवन पर अकबर का किला की पट्टीका लगा दी गई। हालांकि विवाद होने पर अजमेर का किला की पट्टीका लगाई गई। इतिहास के अनुसार यह वही राजकीय संग्रहालय है, जिसके झरोखे में बैठकर मुगल बादशाह जहांगीर ने अंग्रेजों को भारत में कारोबार करने की अनुमति दी थी। इसी के बाद अंग्रेजों ने भारत पर 200 वर्षों तक राज किया।
(एस.पी.मित्तल) (13-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)