अब राष्ट्रपति चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका है अजमेर के भूपेन्द्र यादव की। इसलिए रद्द हुआ केकड़ी दौरा। =

#2687
IMG_8845======================
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र सिंह यादव अब राष्ट्रपति चुनाव में भी भाजपा की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यही वजह रही कि यादव का 15 जून का अजमेर-केकड़ी दौरा एन मौके पर रद्द हो गया। यादव को केकड़ी में आयोजित सबका साथ-सबका विकास के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेना था। लेकिन 14 जून की देर रात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का संदेश मिलने के बाद यादव ने केकड़ी का दौरा रद्द कर दिया। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार पर सर्वसम्मति बनने के लिए जो तीन सदस्य कमेटी बनाई गई है, उससे तालमेल करने में अब यादव की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मालूम हो कि केन्द्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री वैंकया नायडू, राजनाथ सिंह और अरूण जेटली की कमेटी बनाई गई है। यादव इससे पहले भी यूपी के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। हाल ही में उन्हें गुजरात का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के देशव्यापी दौरे में भी यादव की सक्रिय भूमिका है। कोई 20 से भी ज्यादा राज्यों में यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ दौरे पर हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव के सिलसिले में ही 18 जून को अमित शाह शिव सेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मिलेंगे। मुम्बई में होने वाली इस मुलाकात में यादव भी साथ रह सकते हैं। असल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का सबसे ज्यादा भरोसा यादव पर माना जा रहा है।
अजमेर के लिए खास है :
यादव का राष्ट्रीय राजनीति में प्रभाव बढऩा अजमेर के लिए खास बात है। यादव अजमेर के ही रहने वाले हैं और राज्यसभा के सांसद के बतौर यादव ने अपने जिले के लिए अजमेर का चयन कर रखा है। यादव ने अपने सांसद कोष से सलेमाबाद और भांवता गांव को गोद ले रखा है। यादव इस समय संसद की अनेक महत्वपूर्ण कमेटियों के अध्यक्ष अथवा सदस्य भी है।
(एस.पी.मित्तल) (15-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...