आईजी मालिनी अग्रवाल ने अजमेर में लांच की होंडा की बड़े काम की चीज।

#2717
IMG_8896
==================
21 जून को अजमेर रेंज की आईजी श्रीमती मालिनी अग्रवाल ने होंडा कंपनी के हल्के वजन के टू-व्हीलर क्लिक को लॉंच किया। कंपनी के श्रीनगर रोड स्थित शोरूम पर आयोजित लांॅचिंग समारोह में आईजी ने क्लिक पर से पर्दा उठाकर अजमेर के नागरिकों को समर्पित किया। आईजी ने उम्मीद जताई है कि इस वाहन का उपयोग मध्यमवर्गीय परिवार खासकर कॉलेज में पढऩे वाली छात्राएं उपयोग कर सकेंगी। उन्होंने होंडा के डीलर एस पी सहगल से कहा कि वे टू-व्हीलर के साथ उपभोक्ता को आईएसआई मार्क के दो हेलमेट भी दें। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का होना जरूरी है। इसी प्रकार कार चलाते समय सीट बेल्ट को बांधना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया है कि ट्रेफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए मोटर वाहन कंपनियां पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाएं। इस अवसर पर होंडा के डीलर एस पी सहगल ने बताया कि क्लिक का निर्माण राजस्थान की भौगोलिक परिस्थितियों को देखकर खास तौर से किया गया है। 110 सीसी इंजन वाले इस वाहन की कीमत मात्र 43 हजार रुपए रखी गई है। एवरेज भी एक लीटर में 60 किलोमीटर है। केन्द्र सरकार के द्वारा निर्धारित नए मोटर वाहन कानून के अनुरुप ही क्लिक को बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस वाहन का उपयोग सुविधाजनक तरीके से हो सकता है। लगेज के लिए विशेष इंतजाम किए गए है। फुटमेट में भी पर्याप्त स्थान है। उनके शोरूम पर क्लिक मांग पर भी उपलब्ध है। इससे पहले मारूति कंपनी के डीलर भावुक सहगल और श्रीमती सहगल ने आईजी अग्रवाल का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, कांगे्रस के युवा नेता सौरभ बजाड़, होंडा के एरिया मैनेजर पार्थ पारीक आदि भी उपस्थित थे।
एस.पी.मित्तल) (21-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...