पीएम मोदी की अमरीका की यात्रा के मौके पर चीन ने कैलाश मान सरोवर की यात्रा रोकी।
#2728
=============
इसे चीन की दबाव की राजनीति ही कहा जाएगा कि जब 25 जून को पीएम मोदी अमरीका पहुंच रहे हैं, तब 24 जून को ही चीन ने सिक्किम के नाथूला दर्रे वाले मार्ग से कैलाश मान सरोवर की यात्रा रोक दी है। इससे अनेक श्रद्धालु गंगटोक में फंस गए हैं। हालांकि उत्तराखंड के मार्ग से मानसरोवर की यात्रा जारी है। लेकिन सिक्किम वाले मार्ग से यात्रा को अचानक रोका जाना चीन की बुरी नियत दर्शाता है। हालांकि यात्रा को रोकने पर चीन ने कोई सीधी बात नहीं कही है। लेकिन माना जा रहा है कि पीएम मोदी की आमरीका की यात्रा के मौके पर दबाव की राजनीति दिखाने के लिए ही यात्रा को रोका गया है। असल में चीन मोदी पर मानसिक दबाव डालना चाहता है। चीन भी यह जानता है कि जब मोदी 25-26 जून को अमरीका में रहेंगे तो दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे। अमरीका में सत्ता परिवर्तन के बाद मोदी पहली बार अमरीका जा रहे हैं। चीन ने वर्ष 2015 में मोदी की पहल पर ही नाथूल दर्रे से कैलाश मानसरोवर की यात्रा शुरू की थी। तब इसे मोदी की सफलता माना गया। अमरीका की यात्रा के मौके पर भारत का ध्यान भटकाने के लिए ही चीन ने मानसरोवर की यात्रा को अचानक रोका है। चीन पहले भी कई बार हमारे सिक्किम पर अपना अधिकार जता चुका है। सब जानते हैं कि चीन की सहानुभूति पाकिस्तान के साथ है। स्वयं के मुस्लिम बहुल्य प्रांतों में शांति बनी रहे, इसलिए चीन पाकिस्तान के कट्टरपंथियों की मदद् करता रहता है। इसे चीन का दोहरा चरित्र ही कहा जाएगा कि एक और पाकिस्तान में आतंकवादियों के प्रति नरम रुख रखता है तो दूसरी और अपने देश में मुसलमानों पर अनेक पाबंदिया लगा रखी हैं।
(एस.पी.मित्तल) (24-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)