तो क्या कट्टरपंथियों से निपटने के लिए इजरायल जैसी दृढ़ता दिखा सकता है भारत? इजरायल हमारी हौंसला अफजाई तो करेगा ही।

#2746
तो क्या कट्टरपंथियों से निपटने के लिए इजरायल जैसी दृढ़ता दिखा सकता है भारत? इजरायल हमारी हौंसला अफजाई तो करेगा ही।
=================
4 जुलाई की शाम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इजरायल की तीन दिवस यात्रा पर हंै। 70 साल बाद भारत का कोई पीएम इजरायल की यात्रा पर है। ऐसा नहीं कि पूर्ववर्ती सरकारों के संबंध इजरायल के साथ नहीं रहे। भारत के कई क्षेत्रों में खासकर कृषि के क्षेत्र में इजरायल की तकनीक को अपनाया गया है, लेकिन देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने इजरायल की यात्रा करने की हिम्मत नहीं दिखाई। जबकि आतंकवाद के मुद्दे पर जिन हालातों का सामना इजरायल को करना पड़ रहा है, वैसे ही हालात कश्मीर में भारत को झेलने पड़ रहे है। कट्टरवाद के चलते इजरायल के अनेक बड़े नेताओं की हत्या हो चुकी है, लेकिन कट्टरपंथियों के हमलों का इजरायल ने पूरी दृढ़ता के साथ जवाब दिया है। हालांकि इजरायल ने फिलिस्तीन के शीर्ष नेता यासर अराफात के साथ ऐतिहासिक शांति समझौता भी किया, लेकिन आज भी इजरायल को कट्टरपंथियों के हमलों का शिकार होना पड़ रहा है। सवाल उठता है कि क्या इजरायल जैसी दृढ़ता कश्मीर घाटी में भारत दिखा सकता है? पीएम नरेन्द्र मोदी भी जानते है कि देश के आंतरिक हालातों में इजरायल जैसी दृढ़ता नहीं दिखाई जा सकती, लेकिन इजरायल यात्रा कर मोदी यह दर्शाना चाहते हंै कि भारत भी आतंकवाद से जूझ रहा हैं। जिस प्रकार कश्मीर के आतंकवादियों को पाकिस्तान खुले आम समर्थन करता है उसी प्रकार फिलिस्तीन से जुड़े आतंकियों को अनेक मुस्लिम देश समर्थन देते हैं। हालाकि इजरायल और कश्मीर के विवाद की तुलना नहीं की जा सकती। दोनों ही जगह विवाद के कारण अलग-अलग हैं, लेकिन फिर भी मोदी पीएम की इजरायल यात्रा पर दुनिया की नजर लगी हुई है। जहां तक इजरायल में मोदी के शानदार स्वागत का सवाल है तो इजरायल भारत की हौंसला अफजाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। भले ही कश्मीर के आतंकवादियों की पाकिस्तान मदद करें लेकिन पाकिस्तान को यह भी पता है कि मुसलमान भारत में बहुत सम्मान के साथ रह रहे हैं। जो सुविधाएं हिन्दुओं को मिली हुई है वो ही सुविधाएं मुसलमानों को भी हैं। बल्कि कई मामलों में तो हिन्दुओं के मुकाबले यहां मुसलमानों को ज्यादा सुविधाएं हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण अनुच्छेद 370 के अंतर्गत कश्मीर के मुसलमानों को मिलने वाली विशेष सुविधाएं और अधिकार है।
(एस.पी.मित्तल) (04-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...