रामनाथ कोविंद के साथ साए की तरह है भूपेन्द्र यादव। राष्ट्रपति चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका।
#2779
रामनाथ कोविंद के साथ साए की तरह है भूपेन्द्र यादव। राष्ट्रपति चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका।
============
13 जुलाई को जब एनडीए के राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद जयपुर में प्रचार के लिए आए तो भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव भी साथ थे। इससे पहले यूपी, उत्तराखंड एवं अन्य राज्यों के दौरे में भी यादव कोविंद के साथ साये की तरह रहे। जानकार सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति में यादव की महत्वपूर्ण भूमिका है। पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यादव को खासतौर से जिम्मेदारी दी है। भाजपा के सांसदों और विधायकों के वोट तो गोविंद को मिलेंगे ही, लेकिन यूपीए से जुड़े राजनीतिक दलों के विधायकों और निर्दलीय विधायकों व सांसदों का वोट भी हासिल करने की रणनीति यादव बना रहे हैं। यही वजह है कि यादव भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के संपर्क हंै। भाजपा की रणनीति सिर्फ चुनाव जीतने की नहीं है बल्कि यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार को अधिक से अधिक मतों से हराने की है।
अजमेर से जुड़े हैं यादव :
भूपेन्द्र यादव राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं। यादव ने अजमेर को अपना गृह जिला घोषित कर रखा है। इसलिए सांसद कोष से सलेमाबाद और भांवता को गोद ले रखा है। यादव ने अजमेर में ही शिक्षा ग्रहण की है। अजमेर के विकास में भी यादव की महत्वपूर्ण भूमिका है।
(एस.पी.मित्तल) (13-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)