5वें दिन भी नहीं टूटी सांसद सांवरलाल जाट की बेहोशी। बेहतर इलाज के लिए एम्स में किया शिफ्ट। ======
#2829
5वें दिन भी नहीं टूटी सांसद सांवरलाल जाट की बेहोशी।
बेहतर इलाज के लिए एम्स में किया शिफ्ट।
======
27 जुलाई को लगातार 5वें दिन भी अजमेर के सांसद सांवरलाल जाट की बेहोशी नहीं टूटी। अब बेहतर इलाज के लिए सांसद जाट को जयपुर के एसएमएस अस्पताल से दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया है। जाट को एयर एम्बुलैंस की जरिए जयपुर से दिल्ली लाया गया। एम्स के चिकित्सक भी बेहोशी न टूटने को लेकर चिंतित नजर आए। हालांकि अभी इलाज में कोई बड़ी तब्दीली नहीं की गई है। जाट को जयपुर में भी वेंटीलेटर पर रखा गया था और एम्स में भी वेंटीलेटर पर ही रखा गया है। जाट के परिजनों का सरकार पर दबाव था कि जाट को एम्स में भर्ती करवाए। जाट को जयपुर से दिल्ली ले जाने की सूचना मिलने पर अजमेर से बड़ी संख्या में जाट के समर्थक दिल्ली पहुंच गए हैं। मालूम हो कि 22 जुलाई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जब प्रदेश के सांसदों की बैठक ले रहे थे, तभी जाट को दिल का दौरा पड़ा। चिकित्सकों के अनुसार जमीन पर गिरने की वजह से जाट के सिर में भी चोट आई। चूंकि एम्बुलैंस के आने में भी विलम्ब हुआ, इसलिए जाट का बे्रन डेमेज होता चला गया। ब्रेन के डेमेज होने की वजह से ही जाट की बेहोशी नहीं टूट रही।
एस.पी.मित्तल) (27-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)