एक फिल्म के करोड़ों रुपए वसूलने वाले सलमान खान को 20 हजार रुपए के मुचलके पर छोड़ा। काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की अदालत में पेश हुए दबंग।
#2861
============
4 अगस्त को फिल्म अभिनेता सलमान खान जोधपुर के डीजी कोर्ट में उपस्थित हुए। यहां न्याय प्रक्रिया के अनुसार सलमान खान को 20 हजार रुपए के मुचलके पर छोड़ दिया गया। यानि आईंदा पेशी पर सलमान खान उपस्थित नहीं हुए तो जमानती से 20 हजार रुपए वसूल किए जाएंगे। कोर्ट में राजकुमार शर्मा सलमान के जमानती बने हैं। सब जानते हैं कि सलमान खान एक फिल्म के करोड़ों रुपए मेहनताना लेते हैं। मुम्बई से जोधपुर आने के लिए भी सलमान ने हवाई जहाज का इस्तेमाल किया। सलमान को दबंगता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें एयरपोर्ट से कड़े सुरक्षा घेरे में बाहर निकाला गया। मालूम हो कि काला हिरण शिकार के आम्र्स एक्ट के मुकदमे में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बरी कर दिया था। निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ ही सरकार ने डीजे कोर्ट में अपील की है। सलमान की ओर से हस्तीमल सारस्वत पैरवी कर रहे हैं। मालूम हो कि एडवोकेट सारस्वत अजमेर देहात भाजपा के अध्यक्ष भगवाती प्रसाद सारस्वत के भाई हैं। एडवोकेट सारस्वत का कहना है कि सलमान डीजे कोर्ट से भी बरी होंगे, क्योंकि पुलिस ने 22-32 वोर की राइफल से हिरण का शिकार होना बताया है। जबकि राइफल अथवा रिवाल्वर दो अथवा तीन पाइंट के बोर की ही होती है। 22 और 32 बोर का मतलब तो तोप हो जाता है।
एस.पी.मित्तल) (04-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)