जरुरतमंद मां और पांच बेटियों के लिए वाट्सएप पर उपलब्ध हो गए दो लाख रुपए। रायपुर के महेन्द्र चौहान का आभार।

#2863
जरुरतमंद मां और पांच बेटियों के लिए वाट्सएप पर उपलब्ध हो गए दो लाख रुपए। रायपुर के महेन्द्र चौहान का आभार।
===========
जब भी किसी स्थान पर कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो प्रशासन सबसे पहले इंटरनेट बंद कर देता है ताकि वाट्सएप के जरिए अफवाएं न फैलें। हो सकता है कि कुछ असामाजिकतत्व वाट्सएप का दुरुपयोग करते हैं। लेकिन राजस्थान के पाली जिले के बर कस्बे में रहने वाले समाजसेवी महेन्द्र चौहान ने अपने वाट्सएप ग्रुप का उपयोग एक जरुरतमंद मां और उसकी पांच बेटियों के लिए किया। चौहान बर से ही जी मरुधरा न्यूज चैनल के लिए खबरे भेजते हैं। अपने विचारों के आदन-प्रदान के लिए चौहान ने चुनौतियों से लडऩा जिन्दगी है नामक वाट्सएप ग्रुप बना रखा है। इस ग्रुप पर ही चौहान ने 47 वर्षीया श्रीमती शारदा चौकीदार की दर्दभरी कहानी पोस्ट की। इस कहानी में बताया गया कि शारदा के पति रामेश्वर की 10 वर्ष पूर्व ही मृत्यु हो गई थी। लेकिन पहाड़ उस समय टूटा गत् 31 जुलाई को शारदा का 12 वर्षीय पुत्र सुनील की डेंगू बुखार से मौत हो गई। पांच बहनों के बीच सुनील अकेला भाई था। यानि इस बार अनाथ बहने अपने भाई की कलाई पर राखी भी नहीं बांध सकेगी। महेन्द्र चौहान ने वाट्सएप के सदस्यों से मजबूर शारदा की मदद की गुहार की। अब चौहान को आश्चर्य है कि वाट्सएप के जरिए दो लाख रुपए की राशि एकत्रित हो गई है। यह राशि पाली के कलेक्टर सुधीर शर्मा और एसपी दीपक भार्गव द्वारा भी दी गई तो पाली के पूर्व कलेक्टर नीरज के पवन भी पीछे नहीं रहें। जिला परिवहन अधिकारी सी.पी. गुप्ता, रायपुर के ईटीवी संवाददाता सुनील तुसावड़ा, दैनिक नवज्योति के संवाददाता शैलेश शर्मा, रायपुर के थाना अधिकारी गोप सिंह देवड़ा, रास के थाना अधिकारी राजेश मीणा, रायपुर के भास्कर संवाददाता भुवन शर्मा, पत्रिका के जोधपुर के क्राइम रिपोर्टर चैनराम भाटी, ब्यावर की सभापति श्रीमती बबीता चौहान, खान मीडिया से जुड़े आईबी खान और उनके साथियों ने भी आर्थिक सहयोग में कोई कसर नहीं छोड़ी। चौहान ने बताया कि पाली के एसपी दीपक भार्गव ने शनि देव के उपासक मदन राजस्थानी से संवाद कर शारदा की दो बेटियों की पढ़ाई, आवास, भोजन आदि की जिम्मेदारी दी। चौहान ने बताया कि प्राप्त राशि की एफडी करवाकर शारदा को दी जाएगी ताकि वह अपनी बेटियों का विवाह अच्छी तरह से कर सके। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9782635555 पर महेन्द्र चौहान से ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (04-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...