नए नाजिम ने दरगाह दीवान आबेदीन का भी सहयोग मांगा।

#2877
नए नाजिम ने दरगाह दीवान आबेदीन का भी सहयोग मांगा।
=======
8 अगस्त को अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह के नाजिम का पद गुजरात के रिटायर्ड आइएएस इम्तियाज पीरजादा ने संभाल लिया। दरगाह में अतिरिक्त इंतजाम करने में नाजिम की महत्वपूर्ण भूमिका है। नाजिम की नियुक्ति केन्द्र सरकार द्वारा की जाती है। दरगाह कमेटी के नाजिम का पद संभालने के बाद पीरजादा ने पवित्र मजार पर मखमली और फूलों की चादर पेश की। इस अवसर खादिमों की दोनों अंजुमनों की ओर से पीरजादा की दस्तार बंदी की गई। पीरजादा ने दरगाह के दीवान जैनुल आबेदीन से उनके घर जाकर मुलाकात की। पीरजादा का कहना रहा कि दरगाह कमेटी के सुचारू संचालन में सभी पक्षों का सहयोग अपेक्षित है। दीवान आबेदीन ने पीरजादा से कहा कि दरगाह में आने वाले जायरीन को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया करवाई जाए। बरसात के दिनों में जायरीन भीगे नहीं इसके भी इंतजाम हो। पीरजादा ने खादिमों और दीवान को भरोसा दिलाया कि उनके सभी सुझावों पर अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे सभी को साथ लेकर काम करेंगे। यह ख्वाजा साहब का ही करम है कि उन्होंने दरगाह में आने वाले जायरीन की सेवा का अवसर मिला है। उनका यह भी प्रसाहोगा कि जिला प्रशासन के सहयोग से भी जायरीन को सुविधा दिलवाई जाए।
एस.पी.मित्तल) (08-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...