थानेदार महावीर सिंह को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक।

#2899

========
अजमेर के सदर कोतवाली पुलिस स्टेशन पर लम्बे समय तक तैनात रहे सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा। महावीर सिंह इस समय नागौर जिले के थांवला पुलिस स्टेशन के प्रभारी हंै। पुलिस में नवाचार करने और ईमानदारी दिखाने के लिए ही महावीर सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक देने की घोषणा की गई है। यह पुलिस पदक महावीर सिंह को अगले वर्ष गणतंत्र दिवस पर महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों दिया जाएगा। वर्ष 2006 में भी सिंह को पुलिस पदक से नवाजा जा चुका है। 37 वर्षों की पुलिस सेवा में सिहं सबसे अधिक समय तक अजमेर सदर कोतवाली पर ही नियुक्त रहे। कोतवाली में सिपाही के पद पर आने के बाद सिंह ने हैड कांस्टेबल, एएसआई और एसआई के पद पर पदोन्नति ली। सिंह भीलवाड़ा के रायला, जयपुर के मनोहरपुरा और नागौर के पिलवा थाने के भी प्रभारी रहे। सिंह को उनके मोबाइल नम्बर 9413412345 पर बधाई दी जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (14-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...