आखिर अजमेर पर किसका नियंत्रण है। सरकारी एजेंसियां मजाक बनी हुई हैं। आनासागर के किनारे पड़े मलबे का कौन जिम्मेदार?

#2907

==========
अजमेर के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक नवज्योति में गत 11 अगस्त को पृष्ठ संख्या 8 पर ऋषि घाटी सम्पर्क सड़क पर ऐतिहासिक आनासागर झील के किनारे पड़े मलबे को लेकर एक खबर प्रकाशित हुई थी। जनहित से जुड़ी इस खबर में अजमेर विकास प्राधिकरण और राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कॉरर्पोरेशन के अधिकारियों का बड़ा ही अजीब बयान छपा। इन दोनों विभागों के अधिकारियों ने कहा कि हमें नहीं पता, इतने महत्त्वपूर्ण स्थान पर गन्दगी से भरा मलबा किसने डाल दिया। उम्मीद थी कि नवज्योति में खबर प्रकाशन के बाद सरकारी एजेंसिया सक्रिय होंगी और सड़क पर पड़े मलबे को हटाने का काम करेगी और उन लोगों के भी खिलाफ कार्यवाही होगी, जो आनासागर के भराव क्षेत्र में गंदा मलबा डाल रहे हैं। लेकिन इसे अफसोसनाक ही कहा जाएगा कि 16 अगस्त गुजर जाने के बाद भी मलबा ज्यों का त्यों पड़ा है। इसलिए यह सवाल उठता है कि आखिर अजमेर पर किसका नियंत्रण है। यह माना कि प्राधिकरण और आरएआरडीसी ने मलबा नहीं डलवाया। लेकिन क्या इन दोनों सरकारी महकमों की जिम्मेदारी मलबों को हटाने की नहीं है? यदि कोई अज्ञात व्यक्ति इन दोनों एजेंसियों के दफ्तरों के परिसर में गंदा मलबा डाल देंगे तो क्या तब भी ये चुप रहेंगे। पांच दिन गुजर जाने के बाद भी यदि मलबा डालने वालों का पता नहीं लगाया जा सका तो यह अजमेर में लापरवाह प्रशासन का ही उदाहरण है। इस सम्पर्क सड़क से रोजना हजारों लाग गुजरते हैं। सड़क पर मलबा पड़े होने से लोगों को यातायात में भी परेशानी हो रही है। कहा जा रहा है कि यह मलबा आनासागर के किनारे पाथ-वे बनाने के लिए डाला गया है। सवाल उठता है कि जिस आनासागर झील को प्रदूषण मुक्त करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं तो उसी झील में गंदा मलबा क्यों डाला जा रहा है? झील को प्रदूषण से बचाने के लिए नवरात्र और गणेश महोत्सव के दौरान मूर्तियों के विसर्जन पर अदालत ने रोक लगा रखी है। वहीं पाथ-वे के निर्माण की आड़ में गंदा मलबा आनासागर में भरा जा रहा है। प्रशासन और विभिन्न सरकारी एजेंसियों का कोई अधिकारी बताए कि गंदे मलब के बाद इस झील को कैसे प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है।
एस.पी.मित्तल) (17-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...