तो सचिन पायलट ने अजमेर से उपचुनाव लडऩे से इंकार नहीं किया। पायलट के आने से मुकाबला कड़ा होगा।

#2915

========
17 अगस्त को समाचार पत्रों में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट का एक बयान छपा है। इस बयान में पायलट ने कहा कि अजमेर में होने वाले लोकसभा के उपचुनाव में मेरी उम्मीदवारी का फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा। यानि पायलट ने अजमेर से लगातार तीसरी बार चुनाव लडऩे से इनकार नहीं किया है। भाजपा सांसद सांवरलाल जाट के निधन की वजह से अजमेर संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं। सब जानते हैं कि कांग्रेस के सोनिया गांधी और राहुल गांधी वाले हाईकमान में पायलट को कितनी चलती है। हाईकमान के महत्त्वपूर्ण निर्णयों में पायलट भी शामिल होते हैं। यदि पायलट को उपचुनाव नहीं लडऩा होता तो वे साफ तौर पर इनकार भी कर सकते थे। लेकिन हाईकमान पर छोड़कर पायलट ने अपनी उम्मीदवारी की संभावनाओं को बरकरार रखा है। यदि पायलट उपचुनाव लड़ते हैं तो यह लगातार तीसरा अवसर होगा, जब पायलट अजमेर से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। पायलट ने पहला चुनाव वर्ष 2009 में जीता था। लेकिन 2014 में पायलट को हार का सामना करना पड़ा। पायलट भले ही मोदी लहर में हारे हो। लेकिन उन्हें हार का मलाल आज तक है। पायलट को लगता था कि उन्होंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी, किशनगढ़ में हवाई अड्डा, अजमेर शहर को स्लम फ्री सिटी बनाने जैसे जो बड़े काम किए हैं, उसकी वजह से जनता हर परिस्थितियों में जितवाएगी। लोकसभा का चुनाव हारने के बाद पायलट जब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने तो उनका सबसे ज्यादा फोकस अजमेर पर ही रहा। आज कांग्रेस के सभी महत्त्वपूर्ण पदों पर पायलट के समर्थक ही बेठे हुए हैं। समर्थकों की माने तो पायलट वर्ष 2014 की हार का बदला भी लेना चाहते हैं। लेकिन पायलट यह भी समझते हैं कि उपचुनाव में उनका मुकाबला सत्ता की ताकत से होगा। चूंकि अगले वर्ष नवम्बर में ही विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसलिए सरकार हर कीमत पर उपचुनाव को जीतना चाहेगी। यही वजह है कि इन दिनों पायलट अपने समर्थकों के माध्यम से अजमेर संसदीय क्षेत्र का माहौल पता लगाने में लगे हुए हैं। पायलट पिछली हार के कारणों को जानने की भी कोशिश कर रहे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि पायलट के आने से उपचुनाव में भाजपा को कड़ा मुकाबल करना होगा।
एस.पी.मित्तल) (17-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...