दलित वर्ग की लादी देवी पौन बीघा अपनी जमीन के लिए दबंगों से कर रही हैं संघर्ष। पीडि़ता के दर्द को सुनने वाला अजमेर में कोई नहीं।

#2919

=====
अजमेर जिले के सरवाड़ थाना अंतर्गत आने वाले शोकलिया गांव में बुजुर्ग दलित वर्ग की बुजुर्ग महिला लादी देवी नायक अपनी पौन बीघा जमीन बचाने के लिए दबंगों से लड़ रही है। 19 अगस्त 2013 को तहसीलदार की रिपोर्ट में भी भूमि को लादी देवी के पति सूरजमल की ही माना गया है, लेकिन इसके बाद भी दबंगों ने ट्रेक्टर चला कर जमीन पर से खेती को उखाड फेंका और अब मौके पर दीवार भी बना दी है। इस गैर कानूनी कार्यवाही के विरोध में लादी देवी की ओर से पुलिस स्टेशन पर एक मुकदमा दायर किया गया। पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में रंगलाल, महेन्द्र सिंह, खाजू खां, अल्ला बख्श, ग्यारसमल और श्यामलाल को धारा 447 आईपीएसी व 3(1)(5) (एससीएसटी) में दोषी भी माना, लेकिन 8 माह गुजरने के बाद भी सरवाड़ पुलिस आरोपियों के विरुद्ध अदालत में चालान पेश नहीं कर सकी। पुलिस का इस मामले में कहना है कि नोटिस देने के बाद भी आरोपी नहीं आ रहे हैं। जबकि पूरा गांव जानता है कि आरोपी खुलेआम गांव में घुम रहे हैं। पुलिस की ढिलाई की वजह से आरोपीगण दलित महिला को ही डरा धमका रहे हैं। इतना ही नहीं अब तहसील से मिलीभगत कर पूर्व की रिपोर्ट भी बदलवाई जा रही है। दलित महिला ने राज्य सरकार के पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लादी देवी के पुत्र पवन नायक का आरोप है कि दबंगों को क्षेत्र के रोजनताओं का भी संरक्षण प्राप्त है। ऐसे नेता ही पुलिस पर दबाव डाल कर आरोपियों को बचा रहे हैं। दलित परिवार से जुड़े इस पूरे मामले में मोबाइल नम्बर 8290636314 पर जानकारी ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (18-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...