स्वर्गीय जाट के पुत्र राम स्वरूप लाम्बा ने उपचुनाव के मद्देनजर अजमेर के ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीतिक सक्रियता बढ़ाई ========
#2953
अजमेर संसदीय क्षेत्र में प्रस्तावित उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा के पूर्व सांसद स्वर्गीय सांवरलाल जाट के पुत्र रामस्वरूप लाम्बा ने अजमेर के ग्रामीण क्षेत्रों में राजनीतिक सक्रियता बढ़ा दी है। स्वर्गीय जाट के 12वें की रस्म हाल ही में 20 अगस्त को सम्पन्न हुई है। हालांकि भाजपा ने अभी उम्मीदवारी के बारे में कोई संकेत नहीं दिए हैं। लेकिन लाम्बा के समर्थकों को लगता है कि लाम्बा को ही भाजपा उम्मीदवार बनाएगी। यही वजह है कि संगठन के कार्यक्रम के बिना ही लाम्बा ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क शुरू कर दिया है। 26 व 27 अगस्त को भी लाम्बा पीसांगन, मांगलियावास आदि क्षेत्रों में सक्रिय देखे गए। समर्थकों ने सोशल मीडिया पर जो पोस्टें डाली हंै, उनमें लाम्बा को ही स्वर्गीय जाट का असली उत्तराधिकारी बताया है। स्वर्गीय जाट को ग्रामीणों ने साहब का दर्जा दे रखा था। अब कहा जा रहा है कि लाम्बा ही साहब की भूमिका में हैं। यही वजह है कि लाम्बा ने वेशभूषा भी स्वर्गीय जाट की तरह धारण कर ली है। धोती-कुर्ता और गले में गमछा डाल कर लाम्बा जगह-जगह साफे बंधवा रहे हैं। लाम्बा का कहना है कि जिस प्रकार मेरे पिता ने अजमेर की जनता की सेवा की है उसी प्रकार मैं भी करुंगा। राजनीतिक क्षेत्रों में लाम्बा की सक्रियता की चर्चा होने लगी हैं क्योंकि अभी भाजपा संगठन ने चुनाव प्रचार का कोई अभियान शुरू नहीं किया है। संगठन का कोई बड़ा पदाधिकारी भी दौरे में लाम्बा के साथ नहीं है। गांव में पहुंचने पर ही दो चार पदाधिकारी एकत्रित हो जाते हैं। हालांकि अजमेर संसदीय क्षेत्र जयपुर जिले की सीमा से लगे दूदू विधानसभा क्षेत्र तक आता है, लेकिन लाम्बा का सारा जोर इस समय नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के गांवों में ही है। स्वर्गीय जाट नसीराबाद से विधायक भी रहे थे। समर्थकों की माने तो स्वर्गीय जाट की सहानुभूति का राजनीतिक लाभ उनके पुत्र लाम्बा को ही मिल सकता है। चूंकि राजनीति में किसी का कोई भरोसा नहीं होता, इसलिए समर्थक चहाते हैं कि लाम्बा को सक्रिय कर उम्मीदवारी हासिल करवाई जाए। देखना है कि लाम्बा की राजनीतिक सक्रियता भाजपा हाईकमान पर कितना दबाव बनाती है। इस बीच भाजपा में टिकट मांगने वाले भी अनेक नेता सक्रिय हो गए हैं। विधानसभा वार मांग उठने लगी है।
एस.पी.मित्तल) (27-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)