सूफी परंपरा के अनुरूप पीएम मोदी ने अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की मजार पर पेश किए फूल।
#2999
===========
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी म्यांमार यात्रा के अंतिम दिन 7 सितम्बर को भारत के अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की मजार पर सूफी परंपरा के अनुसार गुलाब के फूल और इत्र पेश किए। पीएम मोदी का म्यांमार में किसी मजार पर जाना भारत में राजनीतिक दृष्टि से बहुत मायने रखता है। हालांकि मजार पर मोदी ने कोई एक्शन नहीं दिखाया, लेकिन उन्होंने पूरी अकीदत के साथ मजार परिसर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सब जानते हैं कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पिछले तीन वर्षों में मोदी भारत में किसी भी सूफी संत की मजार पर नहीं गए हैं। हालांकि बहादुर शाह जफर की मजार पर जाने से पहले मोदी म्यांमार के बौद्ध मंदिरों में भी गए। हालांकि बहादुर शाह जफर कोई सूफी संत अथवा मुस्लिम धर्मगुरु नहीं थे, लेकिन वह उर्दू के मशहूर शायर रहे। अंग्रेजों ने जब बंदी बनाकर बहादुर शाह जफर को म्यांमार ;रंगूनद्ध की जेल में बंद कर दिया था, तब भी जफर ने शायरी लिखकर अपना वक्त गुजारा था।
एस.पी.मित्तल) (07-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)