तो अजमेर के तार कश्मीर के आतंकवाद से जुड़े हैं? 200 से ज्यादा हथियार लाइसेंस का भंडाफोड़। =========

#3013
तो अजमेर के तार कश्मीर के आतंकवाद से जुड़े हैं? 200 से ज्यादा हथियार लाइसेंस का भंडाफोड़।
=========
जम्मू-कश्मीर में जहां आतंकवाद चरम पर है, वहीं अब इस बात का भंडाफोड़ हुआ है कि जम्मू-कश्मीर में देश के दूसरे प्रांतों के निवासियों के हथियार लाइसेंस आसानी से बन रहे हैं। यह पूरे देश की सुरक्षा के लिए घातक है। किसी भी व्यक्ति को बंदूक, रिवाल्वर आदि हथियार का लाइसेंस आत्म रक्षा अथवा विशेष परिस्थितियों में ही दिया जाता है। लेकिन जम्मू-कश्मीर से देश का कोई भी व्यक्ति आसानी से घातक हथियार का लाइसेंस प्राप्त कर सकता है। इस मामले में राजस्थान की एटीएस टीम ने अजमेर स्थित आम्र्स एंड एम्युनेशन डीलर वली मोहम्मद एंड सन्स पर छापा मार कार्यवाही की है। वली मोहम्मद के निधन के बाद उसका बेटा उस्मान खां और पोता जुबेर खां कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं।
जुबेर खां को गिरफ्तार भी किया गया है। एटीएस के एसपी विकास कुमार ने बताया कि हम पिछले तीन माह से राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में से सूचनाएं एकत्रित कर रहे थे, जांच के दौरान ही पता चला कि इन राज्यों के अधिकांश लोगों के पास जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों से जारी लाइसेंस हैं। जांच के दौरान ही यह भी पता चला कि जम्मू-कश्मीर से लाइसेंस बनवाने में अजमेर के आम्र्स डीलर उस्मान और जुबेर खां की भूमिका है। ये दोनों जम्मू-कश्मीर में सांठ-गांठ कर गैर कानूनी तरीके से हथियारों के लाइसेंस बनवा रहे थे, अब तक की जांच में ऐसे दो सौ लाइसेंस मिले हैं, जिन्हें बनवाने में इस गैंग की भूमिका सामने आई है। यह लोग मोटी रकम लेकर हथियारों के लाइसंेस उपलब्ध करवा रहे थे। उन्होंने बताया कि अब जांच को जम्मू-कश्मीर तक ले जाया जाएगा, क्योंकि अपराध से जुड़े लोगों ने भी हथियारों के लाइसेंस हांसिल किए हैं। उन्होंने माना कि इस तरह से लाइसेंस हांसिल करना देश की सुरक्षा के लिए घातक है। ऐसे लोगों को ब्यौरा एकत्रित किया जा रहा है जिन्होंने इस गैंग की मदद से लाइसेंस हासिल किए हंै। अजमेर के डीलर के आवास पर बड़ी मात्रा में हथियार भी मिले हैं। मालूम हो कि अवैध तौर पर हथियार रखने के आरोप में उस्मान के पिता वली मोहम्मद भी गिरफ्तार हो चुके हैं।
एस.पी.मित्तल) (11-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...