सचिन पायलट ही लड़ें अजमेर से लोकसभा का उपचुनाव। कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राकेश पारीक ने कहा।

#3016

=======
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राकेश पारीक ने 12 सितम्बर को अजमेर के लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर सेवादल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक में पारीक ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा। बैठक के बाद मीडिया से संवाद करते हुए पारीक ने कहा कि प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट को ही अजमेर से उपचुनाव के उम्मीदवार होने से कांग्रेस की 100 प्रतिशत जीत तय है। पायलट ने अजमेर से वर्ष 2009 और 2014 में चुनाव लड़ा था। पायलट भले ही 2014 में हार गए हो, लेकिन 2009 से 2014 के बीच सांसद और केन्द्रीय मंत्री रहते हुए पायलट ने विकास के जो कार्य करवाए उन्हें अजमेर के लोग आज भी याद करते हैं। पारीक ने कहा कि प्रदेश सेवादल कांग्रेस हाईकमान से आग्रह करेगा की पायलट को ही उम्मीदवार बनाया जाए। पालयट ने पहले कहा भी है कि यदि हाईकमान कहेगा तो वह अजमेर से तीसरी बार चुनाव के लिए तैयार है।
पायलट के समर्थक है पारीकः
सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष पारीक ने आज जिस अंदाज में पायलट की उम्मीदवारी को रखा है उससे खास मायने निकाले जा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पायलट ने ही पारीक को सेवादल का अध्यक्ष नियुक्त किया था। माना जा रहा है कि पायलट के इशारे पर हीअजमेर से पायलट की उम्मीदवारी वाला बयान दिया गया है। पारीक के बयान के बाद पायलट के उपचुनाव लड़ने की संभावना बढ़ गई है।
एस.पी.मित्तल) (12-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...