लगातार दूसरे दिन भी सरकारी कार्यशाला में नहीं आईं जिला प्रमुख। अजमेर की जिला परिषद के सदस्यों की भी रुचि नहीं। ======

#3078
लगातार दूसरे दिन भी सरकारी कार्यशाला में नहीं आईं जिला प्रमुख। अजमेर की जिला परिषद के सदस्यों की भी रुचि नहीं।
======
सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए जिला परिषद की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में लगातार दूसरे दिन 27 सितम्बर को भी जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया नहीं आईं। जिला प्रमुख की अनदेखी के चलते ही परिषद के सदस्यों ने भी कोई रुचि नहीं दिखाई। जबकि सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के लिए यह कार्यशाला बहुत महत्वपूर्ण थी। इस कार्यशाला में विकास योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ उसकी क्रियान्विति और पात्र व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी दी गई। पंचायती राज विभाग ने इस दो दिवसीय कार्यशाला पर लाखों रुपया खर्च भी किया, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के जिन जानप्रतिनिधियों को इसका लाभ उठाना था वे ही नहीं आए। ऐसे में दोपहर के भोजन के पैकेट का लुत्फ जिला परिषद के कर्मचारियों ने ही उठाया। अजमेर में जिला परिषद के 32 सदस्य हैं। इनमें से 22 सत्तारुढ़ भाजपा के हैं। कम से कम भाजपा की जिला प्रमुख और सदस्यों को तो इस कार्यशाला में उपस्थिति दर्ज करवानी ही चाहिए थी।
नाराज है जिला प्रमुखः
जानकार सूत्रों के अनुसार जिला परिषद के अधिकारियों से जिला प्रमुख वंदना नोगिया नाराज हैं। सूत्रों की माने तो कार्यशाला की वजह से ही नोगिया 26 और 27 सितम्बर को जिला परिषद ही नहीं गई। नोगिया ने स्वीकार किया कि कार्यशाला की अध्यक्षता उन्हें ही करनी थी, लेकिन अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त रहने की वजह से कार्यशाला में भाग नहीं ले सकीं। सवाल उठता है कि जिस कार्यशाला का आयोजन सरकार की ओर से ही किया गया है, उस कार्यशाला में भाग लनेे से बड़ा और क्या कार्यक्रम हो सकता है? जिला प्रमुख का ऐसा व्यवहार तब सामने आ रहा है जब कुछ ही दिनों में अजमेर में लोकसभा के उपचुनाव होने हैं। पंचायती राज व्यवस्था में जिला प्रमुख का पद पूरे जिले में सबसे बड़ा है। ऐसे में उपचुनाव में भी भाजपा के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी जिला प्रमुख की ही होगी। देखना है कि छोटी-छोटी बातों पर नाराज होने वाली जिला प्रमुख नोगिया लोकसभा उपचुनाव की बड़ी चुनौती का सामना कैसे करती हैं? गत वर्ष सरकारी वाहन पर लाल बत्ती को लेकर हुआ विवाद भी पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय रहा।
एस.पी.मित्तल) (27-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...