मस्जिदों की दुर्दशा और मुतवल्ली की आलीशान कोठी पर सीएम ने दिए जांच के आदेश। ======
#3154
अजमेर शहर की अनेक मस्जिदों की दुर्दशा और सरवाड़ स्थित ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती की दरगाह के मुतवल्ली मोहम्मद यूसुफ खान की अजमेर में अंदर कोट सम्पर्क सड़क की पहाड़ी पर आलीशान कोठी के निर्माण की जांच के आदेश सीएम वसुंधरा राजे ने दिए है। 15 अक्टूबर की रात को अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जन सुनवाई के दौरान मुसलमानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सीएम राजे से मुलाकात की। इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल पीर नफीस मियां चिश्ती, सैयद गौहर चिश्ती, कयूम खान, मोइन खान, शानू खान, तोफिक खान आदि ने सीएम के समक्ष फोटो प्रस्तुत किए। इससे खास्ता हाल मस्जिदों में आवारा जानवरों की मौजूदगी दिखाई गई तो वहीं पहाड़ी पर बनी सरवाड़ दरगाह के मुतवल्ली की आलीशान कोठी भी बताई। सीएम को बताया गया कि मुतवल्ली मोहम्मद यूसुफ खान राजस्थान वक्फ बोर्ड के सदस्य भी हैं और बोर्ड के पास ही मस्जिादों के रख रखाव की जिम्मेदारी है। चूंकि यूसुफ खान अजमेर के रहने वाले हैं इसलिए मस्जिदों की मरम्मत आदि की जिम्मेदारी खान की हैं, लेकिन खान ने अपने दोनों पदों के प्रभाव का उपयोग पहाड़ी पर कोठी बनाने के लिए किया। सीएम को दिए गए ज्ञापन में पहाड़ी पर बनी आलीशान कोठी की भूमि और समुचित सरकारी स्वीकृति की भी जांच कराने की मांग की गई। प्रतिनिधि मंडल की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीएम ने कहा कि मुतवल्ली के कामकाज को लेकर पहले भी अनेक पास शिकायत आई हंै। चूंकि मुतवल्ली खान वक्फ बोर्ड के सदस्य हैं, इसलिए मस्जिदों के रख रखाव की जिम्मेदारी भी उन्हीं की बनती है। सीएम ने कलेक्टर गौरव गोयल को ज्ञापन देते हुए पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए।
एस.पी.मित्तल) (16-10-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)