तो सीएम ने अपनी फेसबुक पर रासासिंह रावत, रामस्वरूप लाम्बा और सरिता गैना के फोटो पोस्ट किए।

#3165

========================
राजस्थान की सीएम वसुध्ंारा राजे ने लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर अजमेर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग जन संवाद किया। इस जनसंवाद में सीएम ने चुनावी हालात जानने की कोषिष की। उपचुनाव में भाजपा का उममीदवार कौन होगा, यह पूरी तरह सीएम राजे पर निर्भर करता है। लेकिन सीएम सीएम ने किसी भी जन संवाद में उम्मीदवार के बारे में साफ साफ नहीं बताया। लेकिन 17 अक्टूबर को नसीराबाद में जिले के अंतिम जन संवाद के कुछ फोटो सीएम राजे ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट किए हैं। चूंकि यह फेसबुक राजे की ऑफिषियल फेसबुक है इसलिए हजारों की संख्या में लोग प्रतिक्रिया भी देते हैं। सीएम ने 17 अक्टूबर को नसीराबाद के जन संवाद से जुड़े भाजपा के पूर्व सांसद रासा सिंह रावत, भाजपा के सासंद रहे स्वर्गीय सांवरलाल जाट के पुत्र रामस्वरूप लाम्बा और नसीराबाद से गत विधानसभा का उपचुनाव लड़ने वाली भाजपा की उम्मीदवार श्रीमती सरिता गैना का फोटो पोस्ट किया है। सीएम ने अभी तक भी किसी भी नेता के स्वागत वाला फोटो अपनी फेसबुक पर पोस्ट नहीं किया, लेकिन सीएम ने इन तीनों नेताओं के स्वागत वाले फोटो पोस्ट कर खुष होने का मौका दे दिया है। सीएम की फेसबुक पर खुद के फोटो देखकर भाजपा के ये तीनों नेता बेहद उत्साहित हैं। हालांकि श्रीमती गैना लोकसभा के उपचुनाव में दावेदार नहीं हैं, लेकिन रावत और लाम्बा अपनी दावेदारी जताने में कोइ कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
एस.पी.मित्तल) (18-10-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...