सरवाड़ दरगाह के निलंबित मुतवल्ली के मामले में जांच शुरू। बेटा जमानत पर छूटा। ======

#3172
सरवाड़ दरगाह के निलंबित मुतवल्ली के मामले में जांच शुरू। बेटा जमानत पर छूटा।
======
सूफी संत ख्वाजा साहब के पुत्र ख्वाजा फखरुद्दीन की सरवाड़ (अजमेर) स्थित दरगाह के निलंबित मुतवल्ली मोहम्मद यूसुफ खान के मामले में राजस्थान वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमान उल्ला खान ने जांच शुरू कर दी है। 21 अक्टूबर को खान ने सरवाड़ पहुंचकर दरगाह से जुड़े लोगों के बयान दर्ज किए। यहां यह उल्लेखनीय है कि मुतवल्ली खान पर वित्तीय अनियमित्ताओं का आरोप लगाते हुए विगत दिनों मुसलमानों के प्रतिनिधि मंडलों ने सीएम वसुंधरा राजे को ज्ञापन दिए थे। सीएम के दिशा निर्देश पर ही 18 अक्टूबर को वक्फ बोर्ड की आपात बैठक कर खान को मुतवल्ली के पद से निलंबित किया गया तथा जांच के लिए अमान उल्ला खान को सरवाड़ भेजा गया। हालांकि बोर्ड की इस जांच में निलंबित मुतवल्ली के पुत्र रेहान खान ने बाधा डालने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए रेहान को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बाद में एसडीएम की अदालत से रेहान की जमानत हुई।
नहीं दिया चार्जः
यूसुफ खान ने दरगाह के मुतवल्ली पद का चार्ज अभी तक नहीं दिया है। इसके साथ ही खान जांच को भी प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे लोगों के बयान दर्ज करवाए गए हैं जो मुतवल्ली के समर्थक हैं। दरगाह परिसर में दुकान चलाने वाले अनेक दुकानदार अब यूसुफ खान को ईमानदार बता रहे हैं। सीएम को ज्ञापन देने वालों का कहना है कि यूसुफ खान अभी भी अपने पद के प्रभाव को काम में ले रहे हैं।

एस.पी.मित्तल) (21-10-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...