गुर्जरों से पहले कहार समाज को मिले 5 प्रतिशत विशेष आरक्षण। मांग को लेकर अजमेर में हुआ प्रदर्शन। रैली भी निकाली।

#3219
गुर्जरों से पहले कहार समाज को मिले 5 प्रतिशत विशेष आरक्षण। मांग को लेकर अजमेर में हुआ प्रदर्शन। रैली भी निकाली।
=========
3 नवम्बर को अजमेर के संभागीय आयुक्त कार्यालय पर कहार समाज के सैकड़ों लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इससे पहले समाज के लोगों ने शहर के विभिन्न मार्गों से एक बड़ी रैली निकाली। संभागीय आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रकाश कहार, उमार शंकर कहार, कमल किशोर आदि ने कहा कि कहार समाज में कीर, मेहरा, कश्यप, बोई और मल्लाह उपजातियां भी आती हैं। इन जातियों के परिवार बेहद ही गरीब है। सरकार जब गुर्जर समाज को विशेष पांच प्रतिशत आरक्षण देने जा रही है तो पहले कहार समाज को यह विशेष आरक्षण दिया जाना चाहिए। सरकार किसी भी स्तर पर यह जांच कराले की कहार समाज गर्जुंरों के मुकाबले बेहद पिछड़ा हुआ है। हमें गुर्जरों को आरक्षण देने पर कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन हमारा समाज चाहता है कि पिछड़ी स्थिति को देखते हुए पहले हमें पांच प्रतिशत विशेष आरक्षण दिया जाए। सरकारी सेवाओं में कहार समाज के युवा नहीं के बराबर हैं। बाजार में चीनी सामान आने की वजह से कहार समाज का परंपरागत कारोबार भी ठप हो गया है। सरकार को हमारी दयनीय स्थिति को देखते हुए ओबीसी वर्ग में तत्काल प्रभाव से पांच प्रतिशत का विशेष आरक्षण दिया जाए। यदि सरकार ने कहार समाज को आरक्षण नहीं दिया तो सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। सरकार हमारे शांतिपूर्ण आंदोलन को कमजोर नहीं समझे कोई समुदाय रेल ट्रेक रोक कर सरकार पर दबाव डाल सकता है तो हमारे समाज के लोग भी उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। समाज के प्रतिनिधियों ने साफ-साफ कहा कि सरकार ने शीघ्र कोई निर्णय नहीं लिया तो अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में समाज के लोग एकजुट होकर सबक सिखाएंगे।
एस.पी.मित्तल) (03-11-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...