तो कमल हसन बताएं कश्मीर में कौन सा आतंकवाद है? इतनी शोहरत के बाद हिन्दू आतंकवाद की बात करना उचित नहीं।
#3235
तो कमल हसन बताएं कश्मीर में कौन सा आतंकवाद है? इतनी शोहरत के बाद हिन्दू आतंकवाद की बात करना उचित नहीं।
=====
देश के हिन्दी भाषा राज्यों में अभिनेता कमल हसन की हर फिल्म सफल हुई है। दर्शकों ने बिना किसी भेदभाव के कमल हसन के अभिनय की सराहना की। यही वजह रही कि चाची 420 जैसी फिल्म ने तो बाॅक्स आॅफिस के रिकाॅर्ड भी तोड़ दिए। हिन्दी भाषी राज्यों में सफलता की वजह से ही कमल हसन को न केवल शोहरत मिली, बल्कि उन्होंने खूब धन भी कमाया। लेकिन अब कमल हसन को देश में हिन्दू आतंकवाद नजर आ रहा है। यदि कमल हसन को हिन्दू आतंकवाद का अहसास हो रहा है तो उन्हें यह बताना चाहिए कि कश्मीर में कौन सा आतंकवाद है? सब जानते हैं कि पाकिस्तान से प्रशिक्षित होकर आए आतंकी कश्मीर घाटी में आए दिन हमारे सुरक्षा बलों के जवानों को मार रहे हैं। ये आतंकी इतने ताकतवर हैं कि सेना से मुकाबला कर रहे हैं। आतंक का दर्द देखना है तो कमल हसन को हिन्दी भाषी राज्यों के उन परिवारों में जाना चाहिए जिनके सदस्य कश्मीर में शहीद हुए हैं। राजस्थान, हरियाणा, यूपी, पंजाब, एमपी आदि राज्यों के परिवारों में कोई महिला विधवा हो गई तो कोई बेटी अनाथ। किसी बुजुर्ग माता-पिता का सहारा छिन गया तो किसी बहन की कलाई सूनी हो गई है। कमल हसन ने कभी भी कश्मीर के आतंकवाद पर नहीं बोला। क्या जो जवान देश की सुरक्षा के खातिर जान दे रहे हैं वे इंसान नहीं है? कमल हसन समझ लें कि हमारे जवानों के बलिदान की वजह से ही वे सुरक्षित हैं। यदि हमारे जवान कश्मीर और पाकिस्तान की सीएम पर तैनात न हों तो कमल हसन जैसे अभिनेता तमिलनाडु अथवा महाराष्ट्र में ऐशो आराम की जिन्दगी नहीं जी सकते हैं। कमल हसन एक अच्छे कलाकार हैं, इसलिए उन्हें ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए, जिससे उनके प्रशंसकों की भावनाओं को ठेस लगे। अच्छा हो कि कमल हसन कश्मीर में चल रहे आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करें।
एस.पी.मित्तल) (06-11-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)