फिल्म पद्मावती पर खामोश रहकर आखिर किसे खुश कर रही हैं राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे।

#3284
फिल्म पद्मावती पर खामोश रहकर आखिर किसे खुश कर रही हैं राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे।
=====
भले ही सम्पूर्ण राजस्थान में फिल्म पद्मावती को लेकर बवाल मचा हुआ है लेकिन अभी तक भी राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। जबकि सीएम राजे स्वयं ग्वालियर और राजस्थान के धौलपुर राज घरानों से जुड़ी हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर खामोश रह कर सीएम राजे किसे खुश कर रही हैं? इस फिल्म को लेकर पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ खड़ा हुआ है। फिल्म का ट्रेलर दिखाने पर कोटा के एक सिनेमा घर में तोड़ फोड़ हो चुकी है, वहीं करणी सेना ने खुले आम धमकी दी है कि जिस सिनेमा घर में फिल्म चलेगी, उसे आग के हवाले कर दिया जाएगा। हालात इतनेे खराब है कि सिनेमा घरों के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं कि जिसमें फिल्म को न चलाने की बात कही गई है। जगह-जगह धरना प्रदर्शन हो रहा है। 30 नवम्बर को राजस्थान बंद का भी आह्वान किया गया है। यूं तो इस फिल्म का विरोध पूरे देश में हो रहा है, लेकिन केन्द्र बिन्दू राजस्थान है। पद्मावती राजस्थान के चित्तौड़ घराने की ही रानी थी। फिल्म में भी चित्तौड़ घराने की कहानी ही दिखाई गई है। यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने तो इस फिल्म को बैन करने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिख दिया है, लेकिन राजस्थान सरकार की ओर से अभी तक भी ऐसी कोई पहल नहीं की गई है। सरकार की इस स्थिति को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं? सवाल यह भी उठता है कि कानून व्यवस्था को देखते हुए फिल्म को राजस्थान में क्यों नहीं रोका जा रहा है। हालांकि अभी फिल्म सेंसर बोर्ड से पास नहीं हुई है। लेकिन आंदोलनरत राजस्थान को देखते हुए सरकार की खास कर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया तो सामने आनी ही चाहिए।
एस.पी.मित्तल) (18-11-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...