आखिर कांग्रेस का कौन नेता खड़ा होगा राहुल गांधी के सामने। तो गुजरात चुनाव से पहले ही अध्यक्ष बन जाएंगे। ======
#3295
आखिर कांग्रेस का कौन नेता खड़ा होगा राहुल गांधी के सामने। तो गुजरात चुनाव से पहले ही अध्यक्ष बन जाएंगे।
======
20 नवम्बर को दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित किया गया। सब जानते हैं कि सोनिया गांधी के बाद उनके पुत्र राहुल गांधी ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर राहुल गांधी के सामने कौनसा नेता उम्मीदवारी जता सकता है? साफ जाहिर है कि कांग्रेस के किसी भी नेता में इतनी हिम्मत नहीं कि वे राहुल गांधी की उम्मीदवारी को चुनौती दे सके। इसीलिए यह माना जा रहा है कि 4 दिसम्बर को जब नामांकन की अंतिम तिथि होगी, तभी राहुल गांधी के नाम पर मोहर लग जाएगी। राहुल गांधी अपनी सुविधा के अनुसार 1 से लेकर 4 दिसम्बर तक के बीच नामांकन दाखिल कर सकते हैं। हालांकि घोषित कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसम्बर को मतदान और 19 दिसम्बर को मतगणना निर्धारित की गई है। लेकिन जब 4 दिसम्बर तक कोई दूसरा नेता नामांकन दाखिल ही नहीं करेगा तो फिर गुजरात चुनाव से पहले ही राहुल गांधी की ताजपोशी हो जाएगी। यहां यह उल्लेखनीय है कि गुजरात में प्रथम चरण का मतदान 9 दिसम्बर को होगा। दूसरे चरण में 14 दिसम्बर को मतदान तथा 18 दिसम्बर को मतगणना होगी। यानि हिमाचल और गुजरात के चुनाव परिणाम कुछ भी रहे, लेकिन इससे पहले ही राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बन जाएंगे।
एस.पी.मित्तल) (20-11-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)