भाजपा के संगठन महासचिव चन्द्रशेखर ने अजमेर में हार के कारणों का जाना। विधायकों के समर्थकों ने कहा उम्मीदवार भी एक कारण रहा।
=====
10 फरवरी को प्रदेश भाजपा के संगठन महासचिव चन्द्रशेखर ने अजमेर के लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के कारणों का जाना। इसके लिए चन्द्रशेखर ने अजमेर में ही श्रीनगर रोड स्थित होटल दाता इन में अपना दरबार लगाया। यह होटल भाजपा के नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत का है। इसलिए होटल में माकूल व्यवस्था भी की गई। हार के कारणों को जानने के लिए चन्द्रशेखर ने शहर और देहात भाजपा के जिला अध्यक्षों के साथ-साथ उपचुनाव में विधानसभा वार नियुक्त कार्यकर्ताओं को भी बुलाया। बैठक में भाजपा के विधायक वासुदेव देवनानी श्रीमती अनिता भदेल, शत्रुघ्न गौतम, सुरेश रावत और भागीरथ चैधरी भी उपस्थित रहे। संगठन से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने विधायकों के व्यवहार का मुद्दा उठाया तो वहीं विधायकों के समर्थक मानेे जाने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि उम्मीदवार भी हार का एक कारण रहा है। भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप लाम्बा जाट समुदाय के थे, इसलिए अन्य जातियां लामबंद हो गई। लेकिन वहीं बैठक में यह बात भी सामने आई कि भाजपा को बड़ी संख्या में अन्य जातियों के मतदाताओं का भी समर्थन मिला हैं।बैठक में विधायकों ने भी अपने बात को रखा। सभी की बात को चन्द्रशेखर ने ध्यान से सुना और कुछ महत्वपूर्ण बातें नोट भी की। चन्द्रशेखर का कहना रहा कि उपचुनाव में जो कमियां रही हैं उन्हें दूर करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस हार से कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में मिली हार के कारणों की जानकारी भी विस्तार से दी। बैठक में शहर और देहात संगठन को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में भाजपा के अग्रिम संगठनों के पदाधिकार भी उपस्थित थे।