पुष्कर के चित्रकूट धाम और अजमेर के कोटेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर धार्मिक आयोजन।

पुष्कर के चित्रकूट धाम और अजमेर के कोटेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर धार्मिक आयोजन।
=====
अजमेर के हाथी खेड़ा क्षेत्र स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर और पुष्कर के बांसेली रोड स्थित चित्रकूट धाम में 13 फरवरी महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजन होंगे। कोटेश्वर मंदिर से जुडे़ विनायक ज्वैलर्स के मालिक राजेश सोनी ने बताया कि शिवरात्रि पर प्रातः 11 बजे से सायं पांच बजे तक संगीतमय भजन जलाभिषेक आदि के कार्यक्रम होंगे। आने वाले सभी श्रद्धालुओं को ठंडाई और प्रसाद का वितरण किया जाएगा। सायं साढ़े पांच बजे भव्य आरती होगी। इस अवसर पर मंदिर परिसर में को आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा। सोनी ने सभी धर्म प्रेमियों से धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है। इस संबंध में और अधिकार जानकारी मोबाइल नम्बर 9414840900 पर राजेश सोनी से ली जा सकती है। वहीं पुष्कर के निकट बांसेली गांव में बने चित्रकूट धाम में 13 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर भस्म आरती का आयोजन किया जाएगा। धाम के उपासक पाठक जी महाराज ने बताया कि 11 फीट पूर्ण शिवलिंग पर दिव्य भव्य भस्म स्नान करवाया जाएगा। यह अनोखा धार्मिक कार्यक्रम 13 फरवरी को सायं 6 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की भी आवश्यकता नहीं है। पहले आने वाले श्रद्धालु को धाम के परिसर में उचित स्थान मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि चित्रकूट धाम में पिछले कई वर्षों से प्रतिदिन यज्ञ हो रहा है। यज्ञ से एकत्रित की गई शुद्ध भस्म का उपयोग ही शिवरात्रि के दिन आरती के लिए किया जाएगा। शिवलिंग की खासियत यह है कि इसमें हनुमान जी विराजमान है। पाठक जी महाराज ने बताया कि शिवरात्रि के दिन प्रातः 7 बजे से ही शिवलिंग पर दूध मिश्रित जलाभिषेक शुरू हो जाएगा। दूध मिश्रित जल धाम की ओर से श्रद्धालुओं को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। 13 फरवरी की रात 8 बजे से 14 फरवरी को प्रातः 4 बजे तक विशेष पूजन होगा। इस विशेष पूजन के लिए इच्छुक व्यक्ति सम्पर्क कर सकते हैं। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9772255376 पर ली जा सकती है।
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...