अजमेर के गौरवपथ पर बने मल्टी स्टोरी अप्सरा मेंशन में कैसे चल रही है शराब की दुकान? नागरिकों ने लिखा कलेक्टर को पत्र।

अजमेर के गौरवपथ पर बने मल्टी स्टोरी अप्सरा मेंशन में कैसे चल रही है शराब की दुकान? नागरिकों ने लिखा कलेक्टर को पत्र।
=====
आबकारी विभाग के नियमों के मुताबिक किसी भी आवासीय परिसर में शराब की दुकान नहीं खुल सकती। लेकिन अजमेर के क्रिश्चियन गंज क्षेत्र के गौरवपथ पर बने मल्टी स्टोरी अप्सरा मेंशन में पिछले एक वर्ष से अंग्रेजी शराब की दुकान चल रही हैं। अब अगले वित्तीय वर्ष के लिए इसी स्थान पर शराब की दुकान के लिए प्रयास हो रहे हैं। गंभीर बात यह है कि मल्टी स्टोरी के पार्किंग स्थल में अवैध तौर पर दुकान निर्मित की गई है। अप्सरा मेंशन में फ्लैट लेने वाले परिवारों का मानना था कि रिहायाशी जगह पर कभी भी शराब की दुकान नहीं खुलेगी, लेकिन सरकार ने के नियमों के विपरीत पार्किंक स्थल में शराब की दुकान खोल दी गई। अब फ्लैट में रहने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिली भगत का आलम यह है कि रोक के बावजूद भी रात 8 बजे बाद शराब की बिक्री की जाती है। मल्टी स्टोरी अप्सरा मेंशन से शराब की दुकान हटवाने के लिए जिला कलेक्टर को भी पत्र लिखा गया है। इस पत्र पर डाॅ. आर भंबानी, हंस पंत, सीमा गर्ग, आरसी खंडेलवाल, उमरावमल जैन आदि ने हस्तार किए हैं।
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...