पायलट के चक्कर में अटकी अजमेर के नवनिर्वाचित सांसद रघु शर्मा की धन्यवाद यात्रा।

====
अजमेर के नवनिर्वाचित कांग्रेस के सांसद रघु शर्मा ने गत 1 फरवरी को जीत हासिल कर ली थी। इसके बाद लोकसभा में भी सांसद के तौर पर शपथ ले ली। लेकिन अभी तक भी रघु शर्मा अपने निर्वाचन क्षेत्र अजमेर में नहीं आए हैं। जबकि पूर्व में घोषणा की गई थी कि शर्मा आठों विधानसभा क्षेत्रों में धन्यवाद यत्रा निकालेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार रघु शर्मा तो धन्यवाद यात्रा के लिए आतुर है लेकिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट की अनुमति नहीं मिल रही है। असल में अजमेर से पायलट भी चुनाव लड़ चुके हैं। ताजा उपचुनाव में भी पायलट ने बहुत मेहनत की थीं ऐसी स्थिति में पायलट चाहते हैं कि धन्यवाद यात्रा के कुछ स्थानों पर वे स्वयं भी मौजूद रहे। इसके लिए पायलट ने रघु शर्मा से कहा भी है। लेकिन पायलट की व्यस्तताओं की वजह से अब धन्यवाद यात्रा का कार्यक्रम तय नहीं हो पा रहा है। पायलट को जब सुविधा होगी तभी धन्यवाद यात्रा निकलेगी। उम्मीद की जा रही है कि 14 फरवरी के बाद नए सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में आएं। इस बीच सांसद शर्मा जयपुर में ही अपने निजी आवास पर हैं और संसदीय क्षेत्र के नेता माला पहनाने के लिए जयपुर ही जा रहे हैं।
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...