तो क्या इस बार गुर्जर आंदोलन के पीछे कांग्रेस खड़ी है? 
पुष्कर में हार्दिक पटेल ने आंदोलन में भाग लेने का ऐलान किया।
====
गुर्जर में पाटीदार आरक्षण आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले हार्दिक पटेल ने 11 मई को पुष्कर तीर्थ में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मीडिया से संवाद करते हुए पटेल ने कहा कि राजस्थान में आगामी 15 मई से गुर्जर समाज आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहा है, उसमें में भी भाग लूंगा। गुजरात के पाटीदारों का राजस्थान के गुर्जरांे को पूरा समर्थन है। उन्होंने कहा कि गुर्जर समुदाय की मांग के अनुरूप पांच प्रतिशत विशेष आरक्षण मिलना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि 15 मई को गुर्जर समाज की जो बैठक होगी, उसमें भी भाग लूंगा। हार्दिक पटेल ने 11 मई को जिस अंदाज में गुर्जर आंदोलन को समर्थन दिया, उससे प्रतीत होता है कि इस बार गुर्जर आंदोलन के पीछे कांग्रेस खड़ी है। सब जानते है। कि गुजरात के विधानसभा के चुनावों में हार्दिक पटेल ने कांग्रेस का समर्थन किया था। पटेल गुजरात के प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत के सम्पर्क में रहे। चूंकि गहलोत राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और अभी भी प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं इसलिए यह माना जा रहा है कि गहलोत के इशारे पर ही हार्दिक पटेल ने राजस्थान में आरक्षण के लिए गुर्जरों का समर्थन किया है कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन संघर्ष समिति के प्रमुख कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने 15 मई से आंदोलन करने की घोषणा की है। इसमें कोई दो राय नहीं कि कांग्रेस के समर्थन से आंदोलन को मजबूती मिलेगी। अब देखना है कि हार्दिक पटेल की घोषणा के बाद राज्य सरकार क्या रुख अपनाती है।
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...