विरोधियों को ठिकाने लगाने में लगी वसुंधरा सरकार। 

विरोधियों को ठिकाने लगाने में लगी वसुंधरा सरकार। 
दो दिन में दो समाजों के प्रतिनिधियों ने गुस्सा जताया।
भाजपा के नेता-मंत्री अपने क्षेत्रों में हेलमेट लगाकर जाएं-सूरजमल अमू।
=====
ब्राह्मण समाज के बाद 11 मई को राजपूत समाज ने भी राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार के प्रति नाराजगी जताई है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और वरिष्ठ पदाधिकारी सूरजमल अमू ने कहा कि पुलिस करणी सेना के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है। यहां तक की उन्हें भी नोटिस दिए गए हैं। दोनों नेताओं ने कहा कि वह गिरफ्तारी और जेल जाने से डरते नहीं है। लेकिन सरकार की इस कार्यशैली को लेकर राजपूत समाज में भारी गुस्सा है। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया जाएगा। आनंदपाल एनकाउंटर को लेकर आंदोलन के दौरान सरकार ने जो समझौता किया था, उसकी पालना आज तक भी नहीं की गई है। आज भी समाज के सैकड़ों युवा जेलों में बंद हैं। सूरजमल अमू ने कहा कि अब भाजपा के नेता और मंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्रों में सिर पर हेलमेट लगाकर जाए। उन्होंने कहा कि लोकसभा उपचुनाव में सभी 17 विधानसभा सीटों पर हार से भाजपा और वसुंधरा सरकार ने कोई सबक नहीं लिया है। गोगामेड़ी ने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजपूत समाज के गजेन्द्र सिंह शेखावत को भाजपा का प्रदेशाध्यक्ष बनाने का विरोध क्यों कर रही है? ऐसा प्रतीत होता है कि राजे राजपूत समाज से द्वेषता रखती हैं।
10 मई को ब्राह्मण समाज ने दी थी चेतावनीः
10 मई को जयपुर में ब्राह्मण समाज ने भी वसुंधरा राजे सरकार को चेतावनी दी थी कि ब्राह्मण समाज के प्रमुख नेता सुरेश शर्मा ने जयपुर में पुलिस का घेराव करते हुए कहा कि गिरफ्तारी के लिए उन्हें बार-बार बुलाया जा रहा है। सरकार सिर्फ परेशान कर रही है। यदि आगामी सात दिनों में उनके विरुद्ध की जा रही कार्यवाही को बंद नहीं किया तो जन आंदोलन किया जाएगा। सरकार की कार्यशैली से सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज में गुस्सा है।
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...