नागौर नगर परिषद के आयुक्त धर्मपाल जाट के समर्थन में पालिका सेवा के सौ अधिकारी जयपुर में जुटे।

नागौर नगर परिषद के आयुक्त धर्मपाल जाट के समर्थन में पालिका सेवा के सौ अधिकारी जयपुर में जुटे। सरकार को दिया ज्ञापन।
=====
राजस्थान की नागौर नगर परिषद के आयुक्त के पद से हाल ही में हटाए गए धर्मपाल जाट के समर्थन में 18 जून को जयपुर में पालिका सेवा के कोई सौ अधिकारी एकत्रित हुए। पहले इन अधिकारियों ने सभा की और आरोप लगाया कि सरकार ने द्वेषता पूर्ण तरीके से धर्मपाल जाट को आयुक्त के पद से हटाया है। सरकार को तत्काल जाट को बाहल करना चाहिए। सभा में जाट ने भी बताया कि वे नगर परिषद के सभापति कृपराम सोलंकी के रवैये को लेकर कलेक्टर कुमार पाल गौतम से मिलने गए थे, कलेक्टर को भी बताया गया कि सभापति के व्यवहार से नगर परिषद में अधिकारियों और कर्मचारियों का काम करना मुश्किल हो रहा है। सपफाई कर्मचारियों की भर्ती में बेवजह दखल दिया जा रहा है। जाट ने कहा कि इस शिकायत के बाद सरकार ने उन्हें ही परिषद से हटाकर जयपुर पदस्थापित कर दिया। यह कार्यवाही पूरी तरह द्वेषतापूर्ण है। अधिकारियों ने भी सरकार के रवैये की निंदा की। बाद में पालिका अधिकारियों ने सरकार के बड़े अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया। साथ ही चेताया कि यदि धर्मपाल जाट की तुरंत बहाली नहीं की गई तो प्रदेश भर के पालिका सेवा के अधिकारी आंदोलन शुरू करेंगे।
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...