आदर्श क्रेडिट सोसायटी और बैंक के दस्तावेज जब्त।
ठिकानों पर आयकर विभाग की जांच का कार्य पूरा।
कंपनियों के बारे में चैंकाने वाली जानकारियां मिली।
इसलिए जरूरी है सोशल मीडिया।
======
18 जून को आदर्श क्रेडिट सोसायटी एवं बैंक के मालिक मुकेश मोदी और उसके परिजन के ठिकानों पर आयकर विभाग की जांच का कार्य पूरा हो गया है। विभाग के उदयपुर स्थित संयुक्त निदेशक एम रघुवीर के नेतृत्व में गत 14 जून से उदयपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, सिरोही आदि 100 अधिकारियों की छह टीमें जांच का कार्य कर रही थीं। पांच दिनों की जांच में आयकर विभाग को चैंकाने वाली जानकारियां मिली है। जांच में पता चला कि आदर्श क्रेडिट सोसायटी में जमा करोड़ों रुपए की राशि का निवेश विभिन्न कंपनियों में कर दिया गया। ऐसी अधिकांश कंपनियों के मालिक भी मुकेश मोदी और उसके परिवार वाले ही हैं, लेकिन निर्धारित पतों पर अब कंपनियां नहीं मिली रही है। इसलिए आयकर विभाग को कंपनियों में निवेश पर शक हो रहा है। आयकर अधिकारी यह भी जानना चाहते हैं कि आदर्श क्रेडिट सोसायटी में जमा राशि का स्थानांतरण किन नियमों के तहत कंपनियों में किया गया? असल में सोसायटी में जमा पैसा आम लोगों का हैं जिन्होंने अधिक ब्याज को देखते हुए जमा कराया है। हालांकि पूछताछ के दौरान मुकेश मोदी और अन्य पदाधिकारियों ने दावा किया कि सहकारिता के नियमों के तहत ही कंपनियों में राशि स्थानांतरित की गई है। लेकिन मोदी परिवार कंपनियों के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। फिलहाल आयकर विभाग ने सोसायटी और कंपनियों से जुड़े दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। हालांकि आकस्मिक जांच से पहले आयकर विभाग ने आदर्श क्रेडिट सोसायटी के मालिकों के बारे में पूरी जानकारी जुटाई थी। जानकारों के अनुसार नोटबंदी के दौरान जमाओं की जांच भी जरुरत होने पर हो सकती है।
ग्राहकों में बैचेनीः
आयकर विभाग की आकस्मिक जांच से आदर्श क्रेडिट सोसायटी और बैंक के ग्राहकों में बैचेनी हो गई है। हालांकि जमाओं का भुगतान निर्धारित तिथि पर हो रहा है और प्रदेशभर की शाखाओं में काम काज भी सामान्य है। लेकिन हर ग्राहक आयकर विभागा की कार्यवाही से अवगत होना चाहता है। चूंकि इलेक्ट्राॅनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया में आयकर विभाग की जांच की खबरें नहीं आ रही है, इसलिए ग्राहक सोशल मीडिया से खबरों की जानकारी ले रहे हैं। जो मीडिया पाठकों का होने का दावा करते हैं उनके पाठक भी रोजाना साढ़े चार रुपए का भुगतान करने के बाद भी आदर्श क्रेडिट सोसायटी से संबंध्ंिात खबरों से वंचित हैं। जबकि इस सोसायटी के खातों में लाखों ग्राहकों ने मोटी राशि जमा करवा रखी है।