मंत्री अनिता भदेल की बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मंत्री देवनानी करेंगे। यह है चुनाव का असर।
====
इसे नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव का असर ही कहा जाएगा कि अजमेर दक्षिण की भाजपा विधायक और प्रदेश की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल द्वारा आयोजित डाॅ.भीमराव अम्बेडकर बालिका बाॅस्केटबाॅल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता उत्तर क्षेत्र के भाजपा विधायक और प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी करेंगे। पिछल चार वर्ष में संभवतः यह पहला अवसर होगा, जब दक्षिण क्षेत्र में भदेल द्वारा आयोजित किसी समारोह में देवनानी को सम्मान दिया गया है। शहर के नागरिक और भाजपा के कार्यकर्ता भी जानते हैं कि दोनों मंत्रियों में चार वर्ष तक राजनीतिक दृष्टि से 36 का आंकड़ा रहा। लेकिन अब जब नवम्बर में विधानसभा के चुनाव होने हैं तो दोनों में आपसी भाईचारा नजर आ रहा है। जहां दक्षिण क्षेत्र में सिंधी समुदाय के वोट है, वहीं उत्तर क्षेत्र में पिछड़े वर्ग के मतदाता भी हैं। दोनों मंत्री एक दूसरे के महत्व को समझते हैं। वैसे भी श्रीमती भदेल की यह सकारात्मक पहल हैं। राजनीतिक में कोई किसी का स्थाई दोस्त और दुश्मन नहीं होता। यदि देवनानी और भदेल में आपसी तालमेल होता है तो इसका लाभ अजमेर के लोगों को ही मिलेगा। कोटा जैसे जिलों में तो भाजपा के विधायक एक दूसरे की शक्ल देखना पसंद नहीं करते हैं। कम से कम अजमेर में ऐसी स्थिति तो नहीं है। उम्मीद की जानी चाहिए कि यह सकारात्मक पहल और मजबूत होगी।
बालिकों के लिए महत्वपूर्ण है प्रतियोगिताः
अजमेर की बालिकाओं के लिए बास्केटबाॅल प्रतियोगिता महत्वपूर्ण है। 23 जून को शाम को उद्घाटन मैच के बाद 24 से 29 जून तक रोजाना चन्दबरदाई नगर के बास्केटबाॅल कोर्ट पर मैच होंगे। भाग लेने वाली टीमों के नाम भी महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से रखे गए हैं। जैसे अन्नपूर्णा वाहिनी, सौभाग्य वाहिनी, उज्ज्वला वाहिनी, अमृताहाट वाहिनी, पालनहार वाहिनी, भामाशाह वाहिनी, राजश्री वाहिनी, सुकन्या समृद्धि वाहिनी आदि। यानि टीमों के नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर रखे गए हैं। प्रतियोगिता के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।