कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव अशोक गहलोत 25 जून को अजमेर आएंगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव अशोक गहलोत 25 जून को अजमेर आएंगे।
====
कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत 25 जून को अजमेर आएंगे। कांग्रेस के पूर्व विधायक डाॅ. श्रीगोपाल बाहेती ने बताया कि गहलोत 25 जून की रात को 8 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम करने के बाद 26 जून की सुबह  गहलोत हिंडोली में होने वाले मेरा बूथ मेरा गौरव के कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनका सुबह ही अजमेर से रवाना होने का कार्यक्रम है। डाॅ. बाहेती ने बताया कि सर्किट हाउस में गहलोत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। गहलोत के दौरे के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9829070186 पर डाॅ. बाहेती से ली जा सकती है।
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...