सैकंड ग्रेड चयनित शिक्षकों का अजमेर में बेमियादी धरना।

सैकंड ग्रेड चयनित शिक्षकों का अजमेर में बेमियादी धरना।
7 जुलाई से आमरण अनशन की घोषणा।
आरपीएससी पर लगाया लापरवाही का आरोप

======


वर्ष 2016 का शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित हुए सैकंड ग्रेड के शिक्षकों ने 4 जुलाई से अजमेर में राजस्थान लोक सेवा आयोग के मुख्यालय के बाहर बेमियादी धरना शुरू कर दिया है। यह धरना राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले दिया जा रहा है। महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि यदि 2 दिन में कोई राहत नहीं मिली तो आयोग के बाहर ही अभ्यर्थी आमरण अनशन शुरू कर देंगे। यादव ने बताया कि 4 विषयों में चयनित अभ्यर्थी तो सैकंड ग्रेड के शिक्षक पद पर नियुक्ति मिल गई, लेकिन हिन्दी, अंग्रेजी, गणित और संस्कृत विषय में चयनित अभ्यर्थियों को अभी तक भी नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। जबकि आयोग ने इन विषयों के 7 हजार चयनित अभ्यर्थियों की सूची शिक्षा विभाग को भेज दी है। असल में हाईकोर्ट की जोधपुर खंडपीठ में जो मामला विचाराधीन है उसमें आयोग अपना पक्ष मजबूती के साथ नहीं रख रहा है। सरकार ने जिस तरह रीट परीक्षा के मामले में तत्परता और गंभीरता दिखाई हैै उसी प्रकार सैकंड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में भी दिखाई जाए। जिन अभ्यर्थियों खास कर महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है उनकी पीड़ा का अंदाजा लगाया जा सकता है। चयनित महिला अभ्यर्थियों में विधवा व तलाकशुदा भी शामिल है। चयन के बाद भी नौकरी नहीं मिलने से अभ्यर्थियों को मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है। आंदोलन के संबंध में और अधिक जानकारी मो नम्बर 8278684273 पर उपेन यादव से ली जा सकती है।

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...