लोकायुक्त कोठारी ने लिया अजमेर प्रशासन का जायजा।

लोकायुक्त कोठारी ने लिया अजमेर प्रशासन का जायजा।
रलावता अब केकड़ी नगर पालिका के ईओ होंगे।


अजमेर नगर निगम के कार्यवाहक उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता अब केकड़ी नगर पालिका के अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। स्वायत शासन विभाग द्वारा जारी आदेश में पूर्व में रलावता का जो तबादला मांउट आबू किया गया था उसे निरस्त कर दिया गया। रलावता ने अपने राजनीतिक सर्म्पकों से अजमेर जिले में ही नियुक्ति करवाने में सफलता हासिल की है। रलावता के राजनीतिक संबंधों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि केकड़ी नगर पालिका के अधिशाषी भरतलाल मीणा को एपीओ किया गया है यानि रलावता के लिए केकड़ी में पद को खाली करवाया गया। इधर अजमेर में रलावता के स्थान पर भिवाड़ी (अलवर) नगर परिषद के आयुक्त शिव भगवान गठाला की नियुक्ति की गई है। अजमेर में भी रलावता उपायुक्त के रिक्त पद पर कार्य कर रहे थे। रलावता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेन्द्र सिंह रलावता के भाई है, लेकिन अपने व्यवहार से रलावता ने भाजपा के शासन में भी अपनी स्थिति को मजबूत रखा है।
काम काज का जायजाः
5 जुलाई को राजस्थान के लोकायुक्त जस्टिस एसएस कोठारी ने अजमेर जिला प्रशासन के काम काज का जायजा लिया। सर्किट हाउस में हुई बैठक में जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को जस्टिस कोठारी ने निर्देश दिए कि जो शिकायतें जनहित से जुड़ी हुई है उनका निपटारा शीघ्र किया जाए। जस्टिस कोठारी ने पाल बीसला तालाब के मामले के भी जानकारी ली। अजमेर से संबंधित जो शिकायतें लोकायुक् त सचिवालय को प्राप्त हुई उन पर भी जस्टिस कोठारी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जस्टिस कोठारी ने आनासागर झील के संरक्षण के कार्यों की भी जानकारी ली। जिला कलेक्टक्र आरती डोगरा ने भी जस्टिस कोठारी से मुलाकात की।

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...