गेगल की प्लाइवुड फैक्ट्री में भीषण आग।

गेगल की प्लाइवुड फैक्ट्री में भीषण आग।
जनहानि नहीं पर करोड़ों का नुकसान।
15 करोड़ का इंश्योरेंस भी।


अजमेर के निकट गेगल रीको औद्योगिक क्षेत्र में आरपी प्लाइवुड फैक्ट्री में 6 जुलाई की सुबह अचानक भीषण आग लग गई। हालांकि आग जनी में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ हैं। सूचना मिलते ही कलेक्टर आरती डोगरा, एसपी राजेन्द्र सिंह च ौधरी, तहसीलदार सोहन कुमार कुमावत आदि अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आगजनी वाले क्षेत्र में ही ऑयल के ड्रम रखे हुए थे, बड़ी मुश्किल से इन ड्रमों को हटाया गया। यदि आग ऑयल ड्रमों तक पहुंच जाती तो हादसा बड़ा हो सकता था। आग बुझाने में फैक्ट्री में लगे अग्निशमन यांत्रों की मदद भी ली गई। फैक्ट्री के मालिक पुखराज अग्रवाल ने बताया कि बॉयलर, जनरेटर, पैनल आदि जले हैं। नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन फिर भी करोड़ों के नुकसान होने की उम्मीद हैं। अजमेर और किशनगढ़ की दमकले जाने से पहले फैक्ट्री में बिछी पानी की पाइप लाइन से आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया गया था। कोई बीस लाख रुपए खर्च कर अग्निशमन यंत्र लगाए थे। अग्रवाल ने बताया कि फैक्ट्री में सुरक्षा के सभ मापदंडों का ख्याल रखा जाता है, इसके अंतर्गत फैक्ट्री का कोई 15 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस भी करवा रखा है। आग की सूचना इंश्योरेंस कंपनी को भी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि आग बुझाने में प्रशासन का पूरा सहयोग मिला है। बॉयलर जल गया है, इसलिए फैक्ट्री में फिर से उत्पादन शुरू होने में समय लगेगा। उल्लेखनीय है कि गेगल की फैक्ट्री अजमेर के नया बाजार स्थित राम प्रकाश प्रेम प्रकाश टिम्बर मर्र्चेंट से जुड़ी हुई है।

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...